रिपो० रिशू कुमार
बुलन्दशहर : शिकारपुर कोतवाली पुलिस ने वाहन चैकिंग के दौरान दो शातिर वाहन चोरों को गिरफ्तार किया उनके कब्जे से चोरी की दो बाइक, व एक तमंचा और एक नाजायज चाकू, भी बरामद हुआ पुलिस ने पूछताछ के बाद वाहन चोरों के खिलाफ सम्बन्धित धाराओं में मुकदमा दर्ज कर जेल भेज दिया।
कोतवाली प्रभारी निरीक्षक ऋषिपाल शर्मा, ने बताया की मुखबिर की सूचना मिली की दो मोटरसाइकिलों पर दो लोग शिकारपुर की तरफ आ रहे है तभी तत्काल प्रभाव में पुलिस ने चैकिंग करनी शुरू कर दी, तभी दो मोटरसाइकिलों पर दो युवक आते दिखे पुलिस ने दोनों मोटरसाइकिलों को रोकने का इशारा किया तो दोनों युवक मोटरसाइकिलों को तेज गति से चलाने लगें तभी पुलिस ने शिकारपुर-अनूपशहर मार्ग स्थित शिव मन्दिर के पास से दो वाहन चोर हिमान्शु पुत्र रवेंद्र निवासी गांव वासोटी कोतवाली शिकारपुर, शैलेन्द्र पुत्र राजेन्द्र निवासी गांव वासोटी कोतवाली शिकारपुर को गिरफ्तार किया है।
पुलिस ने आरोपियों के कब्जे से चोरी की दो बाइक 312 बोर का एक अवैध तमंचा दो कारतूस तथा अवैध चाकू बरामद किया है पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ सम्बन्धित धाराओं में मुकदमा दर्ज कर जेल भेज दिया पुलिस टीम में शिकारपुर कोतवाली प्रभारी निरीक्षक ऋषिपाल शर्मा, कस्बा इंचार्ज अंकित कुमार चौहान, एस आई संतोष कुमार रावत, एस आई मनोज कुमार पटेल, सुधीर कुमार, गुलाब सिंह, विक्रान्त कुमार, पुलिस टीम मौजूद रही।