ब्यूरो ललित चौधरी
साल 2002 में हुई इस फर्जी मुठभेड़ में कई पुलिसकर्मी संलिप्त थे। फरार रिटायर्ड सीओ तब सिकंदराबाद में इंस्पेक्टर के रूप में कार्यरत था।
सिकंदराबाद में हुई एक फर्जी मुठभेड़ के मामले में फरार चल रहे रिटायर्ड सीओ रणधीर सिंह पर 25 हजार रुपये का इनाम घोषित कर दिया गया है। एसएसपी संतोष कुमार सिंह ने फरार सीओ को पकड़ने के लिए इनाम देने की घोषणा की है।
गौरतलब है कि तीन अगस्त 2002 को सिकंदराबाद के आढ़ा तिराहे के निकट हुई छात्र की फर्जी मुठभेड़ के मामले में न्यायालय ने दो अप्रैल 2019 को तत्कालीन इंस्पेक्टर सिकंदराबाद रणधीर सिंह (सेवानिवृत्त सीओ), तत्कालीन सिपाही संजीव कुमार (वर्तमान एसआई), सिपाही मनोज कुमार और जितेंद्र सिंह की गिरफ्तारी के लिए एनबीडब्ल्यू जारी किए थे।
अभी तक मुख्य आरोपी बताए जा रहे तत्कालीन इंस्पेक्टर रणधीर सिंह ने न तो सरेंडर किया है और न ही उनकी गिरफ्तारी करने में पुलिस को कोई कामयाबी मिल सकी है। बताया जा रहा है कि उनकी तलाश में गैरजनपदों में पुलिस दबिश दे रही है।