रिपो० रीशू कुमार
बुलन्दशहर : योगी सरकार भले ही अफसरों को समय से दफ्तर में बैठने और फरियादियों की समस्याओं के निस्तारण के लिए प्रयासरत हो लेकिन सरकार के नुमाइंदे ही सरकार की छवि को पलीता लगा रहे है। कई सरकारी कार्यालय 9 से 11 बजे तक भी बंद नजर आते है।
बुलन्दशहर के खनन अधिकारी के कार्यालय का अक्सर ताला लगा मिलता है, जिसकी वजह से दूर दराज से खनन अधिकारी के कार्यालय आने जाने वाले किसान एवं फरियादियों को मायूस होकर वापस जाना पड़ता है शुक्रवार को खनन अधिकारी के कार्यालय पर खड़े एक किसान ने बताया कि पिछले तीन दिनों से कार्यालय के चक्कर काट रहा हूं लेकिन कार्यालय अक्सर बंद ही मिलता है।
जिससे दूर दराज से आने जाने वाले किसनों को काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ता है वहीं जिलाधिकारी रविन्द्र कुमार द्वारा कई सरकारी कार्यालयों का औचक निरीक्षण किया जा चुका है और बार बार अधिकारियों को समय से कार्यालय पहुंचने की हिदायत भी दी जा चुकी है लेकिन लापरवाह अधिकारी डीएम के आदेश को दरकिनार कर रहे है।