ब्यूरो ललित चौधरी
बुलंदशहर। जिले में साइबर ठगी की घटनाएं रोक पाना पुलिस के लिए चुनौती साबित हो रहा है। अब शातिरों ने युवक मनोज को परिचित बताकर लिंक भेजा और क्लिक करते ही उसके खाते से 44 हजार रुपये निकल गए।
मानसरोवर कॉलोनी निवासी मनोज कुमार ने नगर कोतवाली में दर्ज कराई रिपोर्ट में बताया है कि उनके बैंक एकाउंट से 44 हजार रुपये निकाल लिए गए। पीड़ित ने बताया कि बीते दिनों पड़ोसी व्यक्ति के मोबाइल पर पड़ोसी का रिश्तेदार बनकर एक अज्ञात व्यक्ति द्वारा कॉल की गई थी, आरोपी कॉलकर्ता ने उन्हें झांसा दिया कि वह उनके एकाउंट में रुपये ट्रांसफर करना चाहता है।
इस पर पड़ोसी द्वारा उनका नंबर दे दिया गया। इसके बाद आरोपी ने उनके नंबर पर कॉल की और बातचीत के दौरान एक लिंक भेजा। जिसे ओपन करते ही उसके खाते से 44 हजार रुपये निकाल लिए गए। मामले साइबर टीम की मदद से दो आरोपियों की शिनाख्त गौरव निवासी काली मंदिर के पीछे जनपद हापुड़ और अनिल चौधरी निवासी महाराष्ट्र के रूप में हुई है। पुलिस ने रिपोर्ट दर्ज कर ली है जल्द ही आरोपी की गिरफ्तारी के लिए दबिश दी जाएगी।