बुलंदशहर। एसएसपी ऑफिस में एक युवक ने की आत्मदाह का प्रयास, जानिए क्या है पूरा मामला

 

ब्यूरो ललित चौधरी

पिता पर पत्नी के साथ अवैध संबंध और संपत्ति में हिस्सा नहीं मिलने से खफा युवक आत्मदाह करने के लिए एसएसपी ऑफिस पहुंच गया। ऑफिस में तैनात पुलिसकर्मियों ने आरोपी युवक के हाथ से ज्वलनशील पदार्थ छीनकर उसे हिरासत में ले लिया। पुलिस आरोपी से पूछताछ कर रही है।

जानकारी के अनुसार मेरठ निवासी एक युवक की शादी शहर के एक मोहल्ला निवासी युवती के साथ हुई थी। युवक का आरोप है कि उसका पिता दुष्कर्म के मामले में जेल जा चुका है। शादी होने के कुछ समय बाद ही युवक के पिता ने उसकी पत्नी के साथ अवैध संबंध भी बना लिए और उसे घर से बाहर निकाल दिया।

आरोप है कि पिता संपत्ति बेचकर मुझे हिस्सा नहीं देना चाहता है। इसको लेकर कई बार पुलिस अफसरों से शिकायत कर कार्रवाई की गुहार लगाई है, लेकिन कोई कार्रवाई नहीं हुई। आरोपी युवक एसएसपी ऑफिस में आत्मदाह के लिए ज्वलनशील पदार्थ लेकर पहुंचा था। अब पुलिस आरोपी से पूछताछ करते हुए ज्वलनशील के बारे में जानकारी जुटा रही है। साथ ही एक अन्य व्यक्ति को भी मामले में हिरासत में लेकर पूछताछ की जा रही है।

और नया पुराने
0 पाठक खबर पढ़ रहे

نموذج الاتصال