रिपो० रिशू कुमार
योगेन्द्र चौधरी मण्डल अध्यक्ष भाजपा युवा मोर्चा के पद पर नियुक्त होने पर, आवास पर बधाई देने वालों का तांता लगा रहा।
शिकारपुर : भारतीय जनता पार्टी भाजपा की युवा मोर्चा टीम की बड़े पदाधिकारी से लेकर मण्डल तक की टीम गठित हुई जिसमें शिकारपुर नगर के मौहल्ला चेनपुरा से योगेन्द्र उर्फ राहुल चौधरी, को मण्डल अध्यक्ष भाजपा युवा मोर्चा के पद की जिम्मेदारी दी।
जिससे योगेन्द्र चौधरी, को बधाई देने वालों का उनके आवास पर तांता लगा किसी ने मण्डल अध्यक्ष, को शांल उड़ाई किसी ने फूलों के गुलदस्ते दिए तो किसी ने फूलों कि माला पहनाई वहीं मण्डल अध्यक्ष योगेन्द्र चौधरी, ने पश्चिम उत्तर प्रदेश विस्तार दिपक ऋषि, और युवा मोर्चा के जिला अध्यक्ष दिवाकर सिंह, को पट्टा व तस्वीर देकर सम्मानित किया वहीं जिला उपाध्यक्ष सतीश सैनी, को भी पट्टा व फूलों कि माला पहना कर स्वागत किया।
वहीं पश्चिम उत्तर प्रदेश विस्तार दिपक ऋषि, ने कहा कि 2022 में बीजेपी की सरकार बनेगी फिर दुबारा से उतर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ बनेंगे साढ़े चार साल पूरे होने के कार्य गिनाए और कहा कि हर घर में योगी सरकार ने बिजली कनेक्शन करवा दिए, और गैस कनेक्शन करवा दिए, जिन लोगों पर मकान नहीं थे उनको पक्के मकान दे दिए वहीं योगेन्द्र उर्फ राहुल चौधरी, ने कहा की वह हमेशा पार्टी के साथ व पार्टी के लिए काम करेंगे।
इस मौके पर पश्चिम उत्तर प्रदेश विस्तार दिपक ऋषि, जिला अध्यक्ष दिवाकर सिंह, जिला उपाध्यक्ष सतीश सैनी, नगर अध्यक्ष सूर्यवंशी गौतम, सुनील गौतम, संजीव तोमर, विनोद जाटव, सोनू नागर, नमन जैन, वीरेन्द्र कुमार गर्ग, देवदत्त शर्मा, प्रशान्त विश्वास, राकेश कुमार, सोनू सैनी, अंकित कुमार, ओमदत्त कुमार, व कार्यकर्ता आदि मौजूद रहे ।