रिपो० रीशू कुमार
बुलन्दशहर : अनूपशहर पुलिस ने मारपीट में 6 आरोपियों को किया गिरफ्तार किया।
जिसमें जुबैर पुत्र छोटे निवासी मौहल्ला आहार गेट, अमन तैली पुत्र सुलेमान निवासी मौहल्ला तकिया, उजैव पुत्र अलाउद्दीन निवासी मोहल्ला तकिया को एवं मौहल्ला नेहरू गंज कस्बा अनूपशहर एवं मौहल्ला नेहरू गंज नई बस्ती गजेन्द्र सिंह पुत्र केहर सिंह निवासी मौहल्ला नेहरू गंज नई बस्ती, गोविंद पुत्र पवन कुमार निवासी मौहल्ला महेन्दी वाला बाग को गिरफ्तार कर न्यायालय में पेश कर जेल भेज दिया
पुलिस टीम में गिरफ्तार करने में पप्पू सिंह ठेहनुआं, एस आई केवल सिंह, धीरज त्यागी, सौरभ कुमार मौजूद रहे ।
Tags
बुलंदशहर