अलीगढ़। वर्तमान प्रधान ने खेत में छोड़ रखा करंट युवक झुलसा


रिपो० सुबेश शर्मा

हरदुआगंज: थाना क्षेत्र के गांव जारौठी में खेत में पानी काटने गए किसान को बिजली का करंट लगने से गंभीर रूप से घायल, वर्तमान प्रधान ने गायों से बचने के लिए खेत के चारों ओर तारकशी में विद्युत करंट छोड़ने से हुआ हादसा।

  बता दें कि ओमप्रकाश पुत्र जयपाल सिंह निवासी जारौठी अपने खेत पर पानी काटने के लिए गए थे वर्तमान प्रधान द्वारा फसल की रक्षा के लिए खेत के चारों ओर तारकशी में करंट छोड़ने से ओमप्रकाश करंट की चपेट में आ गए। जिससे वह गंभीर रूप से घायल हो गए। खेत पर मौजूद किसानों ने गिरने की आवाज सुनकर आए तो देखा कि ओमप्रकाश गंभीर रूप से घायल पड़े हुए थे। 

स्थानीय लोगों ने उनके घर पर सूचना दी। गंभीर रूप से घायल होने पर परिजनों ने उन्हें दीनदयाल हॉस्पिटल में भर्ती करा दिया है। किसानों ने बताया कि वर्तमान प्रधान द्वारा तारकशी पर करंट छोड़ने से कई गाय भी चपेट में आ चुकी हैं फिर भी वर्तमान प्रधान द्वारा करंट नहीं बंद किया गया। पीड़ित के परिजनों ने मौके की तहरीर दे दी है।

थाना प्रभारी निरीक्षक राजेश कुमार ने बताया कि पीड़ित ने तहरीर दे दी है, जांच कर उचित कार्रवाई करेंगे।


और नया पुराने
0 पाठक खबर पढ़ रहे

نموذج الاتصال