बुलंदशहर। पेड़ पर फंदे से लटका मिला 11वीं के छात्र का शव

 

मृतक फरदीन का फाइल फोटो

ब्यूरो ललित चौधरी

खानपुर। मोहलला कोटवार्ड निवासी कक्षा 11 के छात्र फरदीन का शव मंगलवार सुबह उसके खेत पर फंदे से लटका हुआ मिला। 

बताया गया कि सुबह वह घर से खेत पर पानी लगाने के लिए कह कर गया था। छात्र की मौत से परिजनाें का रो-रो कर बुरा हाल है। पुलिस का कहना है कि पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही कुछ कहा जा सकता है।

फरदीन (16) नगर के ही एक स्कूल में 11वीं में पढ़ता था। मंगलवार सुबह छह या सात बजे वह घर से खेत पर पानी लगाने के लिए गया था। लेकिन, कुछ देर बाद ही ग्रामीणों ने उसका शव खेत में एक पेड़ पर फंदे से लटका हुआ देखा।

ग्रामीणों ने तत्काल इसकी सूचना परिजनों और पुलिस को दी। मौके पर पहुंची थाना पुलिस ने शव को नीचे उतारा और मौका मुआयना किया। इस दौरान परिजनों ने मृतक का पोस्टमार्टम कराने से इंकार कर दिया। बताया गया कि मौत का सही कारण जानने के लिए पुलिस ने परिजनों को समझाया और पोस्टमार्टम कराने के लिए राजी किया। 

इसके बाद ही शव पोस्टमार्टम के भेजा सका। पुलिस की प्रारंभिक जांच में मामला आत्महत्या का नजर आ रहा है। चर्चा है कि सोमवार शाम को फरदीन को उसके परिजनाें ने किसी बात पर धमका दिया था। पुलिस को आशंका है कि इसी के चलते उसने आत्महत्या की है।



एक टिप्पणी भेजें