अलीगढ़ में करंट से मजदूर की मौत, हत्या का लगाया आरोप जानिए पूरा मामला

2275 पाठक खबर पढ़ रहे

डेस्क समाचार दर्पण लाइव

अलीगढ़: बन्नादेवी क्षेत्र की नई बस्ती स्थित एक कारखाने में काम के दौरान एक मजदूर की बुधवार को करंट लगने से मौत हो गई। स्वजन ने कारखाना मालिक पर पीट-पीटकर हत्या करने का आरोप लगाते हुए हंगामा करना शुरू कर दिया। पुलिस ने पोस्टमार्टम कराकर शव स्वजन को सौंप दिया। पुलिस का कहना था कि अभी स्वजन की ओर से कोई तहरीर नहीं मिली है। अगर तहरीर मिलती है तो मुकदमा दर्ज कर जांच की जाएगी। जांच में कारखाना मालिक दोषी मिलता है तो उसके खिलाफ कार्रवाई की जाएगी। बिना जांच पड़ताल के किसी निर्दोष जेल नहीं भेजा जाएगा।

क्वार्सी क्षेत्र के मौलाना आजाद नगर की गली नम्बर चार के निवासी 25 वर्षीय इकराम पुत्र नूर मोहम्मद नई बस्ती स्थित एक चाबी के छल्ले बनाने के कारखाने में मजदूरी करता था। बताया जा रहा है कि इकराम को मशीन में काम करते वक्त किसी तरह करंट लग गया। बुरी तरह से झुलस जाने पर साथी मजदूर उसे जेएन मेडिकल कालेज लेकर पहुंचे। जहां डाक्टरों ने मजदूर को मृत घोषित कर दिया। हादसे की खबर पाकर स्वजन बेहाल हो गए। इकराम की मौत के बाद स्वजन ने कारखाना मालिक पर पीट-पीटकर हत्या कर देने का आरोप लगाते हुए हंगामा करना शुरू कर दिया। आरोप लगाया कि मारपीट में शरीर पर चोटों के कई निशान थे, जिससे साबित हो रहा है कि उसकी पीट-पीटकर हत्या की गई है। इकराम आठ भाई-बहनों में पांचवें नंबर का था। अभी तक उसकी शादी नहीं हुई थी। इंस्पेक्टर बन्नादेवी विनोद कुमार ने बताया कि पोस्टमार्टम रिपोर्ट में करंट लगने से मौत होने की पुष्टि हुई है। अभी किसी तरह की तहरीर नहीं मिली है। स्वजन के आरोपों की भी जांच की जा रही है। अगर जांच में इस घटना के लिए कोई दोषी मिलता है तो उसके खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाएगी, मगर किसी निर्दोष से हाथ नहीं लगाया जाएगा।

और नया पुराने

نموذج الاتصال