डेस्क समाचार दर्पण लाइव
महानगर के खैर रोड इलाके से करीब सात लाख रुपये का स्क्रैप लेकर सिकंदराबाद के लिए चला ट्रक अरनिया क्षेत्र में लूट लिया गया। वारदात के बाद चालक को छतारी क्षेत्र में बेहोशी की हालत में फेंक दिया गया। अब चार दिन पुरानी वारदात में पीड़ित पक्ष मुकदमे के लिए लोधा से अरनिया-छतारी तक टहल रहा है। मगर उसकी सुनवाई नहीं हो रही है।
खैर रोड के ट्रक मालिक तरुण का ट्रक दौरऊ मोड़ का बाबू चलाता है। 14 सितंबर की शाम खैर रोड के ही पराग मित्तल की फर्म से करीब सात लाख रुपये का स्क्रैप लेकर ट्रक चालक बाबू सिकंदराबाद के लिए चला। इसी दौरान खैरेश्वर चौराहे पर दो युवक उसमें यह कहते हुए सवार हो गए कि मोदी जी की रैली में आए थे। वापसी में देर हो गई है।
इसके बाद बाबू ने ट्रक गभाना अरनिया बॉर्डर के एक ढाबे पर खाना खाने के लिए रोका। यहां वे युवक भी उतरे और साथ खाना खाया। इसके कुछ देर बाद ही ट्रक चलाते समय बाबू को नींद आने लगी। इस पर बाबू ने ट्रक साइड में रोका और उन दोनों से उतर जाने के लिए कहा। मगर वे दोनों यह कहकर रुक गए कि कुछ देर बाद चले जाएंगे।
इसी बीच बाबू को बेहोशी छा गई और फिर जब उसे अगले दिन सुबह होश आया तो वह छतारी क्षेत्र में जंगल में पड़ा था। होश आने पर वह नशे में सही से खड़ा नहीं हो पा रहा था। किसी तरह पब्लिक की मदद से स्क्रैप सहित ट्रक लूट की सूचना छतारी पुलिस व अपने ट्रक मालिक को दी।
इसके बाद से वे छतारी से कभी अरनिया, कभी गभाना, कभी लोधा और कभी एसएसपी बुलंदशहर के यहां चक्कर लगा रहे हैं। पीड़ित ने बताया कि अब उच्चाधिकारियों को लिखित शिकायत भेजी जा रही है। इस मामले में इंस्पेक्टर गभाना एमपी सिंह ने बताया कि यह लोग हमारे थाने पर आए थे।
चूंकि बदमाश खैरेश्वर से सवार होकर बुलंदशहर में ट्रक ले गए। इसलिए घटना सीधे बुलंदशहर की है। हमसे कोई नाता नहीं है। उन्होंने खाने वाला जो ढाबा बताया था, वह भी अरनिया में ही आता है। वहीं ट्रक चालक की बातों में बार-बार भिन्नता भी संदेह पैदा कर रही है।
गभाना टोल पर सीसीटीवी में कैद है लुटेरा
गभाना पुलिस को ट्रक की सूचना देने पहुंचे ट्रक चालक बाबू और ट्रक मालिक तरुण की बातों की पुष्टि के लिए गभाना पुलिस ने टोल पर जांच की। ट्रक टोल के सीसीटीवी कैमरे में कैद हुआ है। चालक के पास ही लुटेरा भी बैठा हुआ है। लुटेरे का साथी ट्रक की छत पर कंबल ओढ़कर लेटा हुआ है। ट्रक टोल से सही सलामत निकला है। इसलिए गभाना पुलिस ने इसे अरनिया की घटना माना है।