बुलंदशहर। कस्बा इंचार्ज ने मुख्य चौराहों पर चलाया कन्फैक्शनरी दुकानों पर अभियान

 

रिपो० रीशू कुमार

शिकारपुर : नगर के मुख्य चौराहों पर अधिकांश कन्फैक्शनरी दुकानों पर चलाया अभियान नगर के मुख्य चौराहों पर अधिकांश कन्फैक्शनरी दुकानदार अपनी-अपनी दुकानों के अन्दर बैठा कर शराब पिलाते है, कन्फैक्शनरी दुकानदारों में बचा हड़कंप कन्फैक्शनरी दुकानदार शराब पिलाते है।

एक कन्फैक्शनरी दुकानदार का कहना है कि पहले तो हम खुलेआम शराब पिला देते थे लेकिन अब तो खुलेआम क्या चोरी-छिपे भी नहीं पिला सकते है शराब आये दिन कोतवाल, या कस्बा इंचार्ज कन्फैक्शनरी दुकानों कि चैकिंग करने लग जाते है इसलिए हम तो शराब पिलाते नहीं है जहांगीराबाद चूंगी चोराहें पर कन्फैक्शनरी कि दुकानों पर खुलेआम पिलाई जाती है शराब ।

जब स्थानीय पुलिस पहुंच जाती है तो कन्फैक्शनरी दुकानदार नहीं पिलाते शराब और शराब पीने वालों से बोलते देखें गए कन्फैक्शनरी दुकानदार कि पुलिस खड़ी है अभी मत पियो शराब थोड़ी देर बाद पी लेना। कस्बा इंचार्ज ने जहांगीराबाद चूंगी चौराहे पर कन्फैक्शनरी दुकानदारों से कहां कि आप शराब पिला देनी बन्द कर दो या में बन्द करा दूं ।

और नया पुराने
0 पाठक खबर पढ़ रहे

نموذج الاتصال