रिपो० राजेश शर्मा
अच्छी स्किन के लिए लोग पार्लर और क्लीनिक फेशियल करवाते हैं आइए जानते हैं दोनों में आखिर क्या फर्क है
इस बारे में ज्यादा जानकारी के लिए हमने शिकारपुर बड़े कोट जय प्रकाश (राजू) को मार्केट में स्थित शिकारपुर मैन रोड निकट तेवतिया फर्टी लाईजर के पास स्थित राजू सैलून मास्टर से बात की जो कि अलीगढ़ के सैलून प्रतियोगिता में 54 लोगो में दूसरा स्थान प्राप्त किया था।
राजू सैलून मास्टर ने बताया कि फेशियल भी अब कई तरह से किया जाने लगा है जिसमें मुख्य तौर पर 2 तरह के फेशियल आते हैं। पहला सैलून या पार्लर फेशियल ये फेशियल वन टाइम होता है। इसमें ज्यादातर 4 स्टेप में आपका फेशियल किया जाता है।क्लींजिंग, स्क्रबिंग, फेस पैक, मॉइश्चराइजिंग आदि। स्किन को हेल्दी रखने के लिए पार्लर फेशियल किया जाता है।
Tags
बुलंदशहर