15 नवंबर तक चमकेंगी अलीगढ की सड़कें, नहीं दिखेंगे गड्ढे जानिए विस्तार से

 

डेस्क समाचार दर्पण लाइव

अलीगढ़ :- बारिश के बाद से पूरे जिले की सड़कों पर गड्ढे हो गए हैं। तमाम ऐसी सड़कें हैं, जो गड्ढों से छलनी हो रही हैं। वाहनों के पहिए उसमें समा जाते हैं, ऐसे में कई बार हादसे होने का खतरा रहता है। सीएम योगी आदित्यनाथ ने 15 नवंबर तक गड्ढे भरे जाने के निर्देश दिया है। इसको लेकर जागरण ने गड्ढों को लेकर प्रश्न पहर आयोजित किया तो सवालों की बौछार हो गई। लोक निर्माण विभाग (पीडब्ल्यूडी) प्रांतीय खंड के अधिशासी अभियंता अनिल कुमार शर्मा ने सभी सवालों का जवाब दिया। वादा किया कि निर्धारित तिथि तक पीडब्ल्यूडी की सभी सड़कों के गड्ढे भर दिए जाएंगे। जिन प्रमुख सड़कों की सबसे अधिक समस्या रही है, उसे प्रमुखता से रखी गईं। पेश हैं कुछ प्रमुख पाठकों के सवालों के जवाब-

पीएसी के पास रामघाट रोड पूरी तरह जर्जर है। बनने के कुछ दिन बाद ही सड़क फिर उखड़ गई, उस पर पानी भी भरा रहता है। एक साल से लोग परेशानी झेल रहे हैं।

रोहित लोधी, रामघाट रोड

-प्रस्ताव बन गया है। जल्द ही उसपर काम होगा। सीसी रोड बनेगी। नाले का भी निर्माण होगा। सड़क पर पानी छोड़े जाने से तारकोल की सड़क जल्दी खराब हो जाती है। पीएसी के पास यही दिक्कत हुई थी।

-एटा चुंगी चौराहे पर चारों तरफ 100-100 मीटर सड़क खराब है। गड्ढों के चलते हादसे भी होते रहते हैं। बारिश के दिनों में जलभराव हो जाता है, कब तक सड़क बनेगी?

कमल गोयल, एटा चुंगी

चौराहे का स्मार्ट सिटी के अंतर्गत सुंदरीकरण होगा। इसलिए अभी काम नहीं हो रहा है। मुझे लगता है कि जल्द काम शुरू हो जाएगा। पीडब्ल्यूडी की यदि सड़क होगी तो उसे जरूर ठीक कराएंगे

जीटी रोड पर रसलगंज, मालवीय पुस्तकाल, मसूदाबाद आदि कई जगहों पर गड्ढे हैं। रसलगंज के पास तो स्थिति यह है कि ट्रक के पहिए गड्ढों में समा जाएं, कई बार शिकायत की गई मगर निर्माण नहीं हुआ।

केपी वाष्र्णेय, अनूप शहर रोड

-यह सड़क पीडब्ल्यूडी के सीडी वन के अंतर्गत आती है। मुझे लगता है कि जल्द ही इसपर भी निर्माण कार्य शुरू होगा। क्योंकि 15 नवंबर तक सभी गड्ढे भरे जाने हैं।

जट्टारी क्षेत्र के बसेरा गांव में सड़क पर घुटनों तक पानी है, यहां पर हमेशा यही हाल रहता है। जलभराव के चलते सड़क नदारद है। इस गांव को सांसद ने गोद भी लिया है, उसके बाद भी यह हाल है?

अजय पाल, जट्टारी

शनिवार को ही टीम भेजेंगे, मौके पर निरीक्षण करने के बाद स्थिति का जायजा लिया जाएगा। यदि सड़क काफी खराब है तो प्रस्ताव बनवाकर भेजेंगे, जिससे ठीक प्रकार से निर्माण हो और आगे ग्रामीणों को परेशानी न खड़ी हो।

25 साल से नहीं बन रही सड़क

प्रश्न पहर में एक हरदुआगंज की एक सड़क का मामला भी आया, जिसका निर्माण 25 साल से नहीं हुआ है। हरदुआगंज के हरवंश लाल ने बताया कि सुमेरा रजबहा से सड़क जाती है। इसका निर्माण 25 साल से नहीं हुआ है। दो विभागों के बीच में यह सड़क फंसी हुई है। कभी सिंचाई विभाग में बताई जाती है तो कभी पीडब्ल्यूडी में बताई जाती है। आखिर किसी विभाग ने तो इस सड़क का निर्माण कराया होगा, इसकी जिम्मेदारी किसकी है? अधिशासी अभियंता अनिल कुमार शर्मा ने कहा कि सिंचाई विभाग की सड़क होगी, संबंधित विभाग को सूचित कर दिया जाएगा? पीडब्ल्यूडी की कोई सड़क ऐसी नहीं है जो 25 साल से न बनी हो।

और नया पुराने
0 पाठक खबर पढ़ रहे

نموذج الاتصال