डेस्क समाचार दर्पण लाइव
कासिमपुर पावर हाउस कालोनी में रह रहे लोगाें को एक हफ्ते की मोहलत मिली है। इस बीच कालोनी में रह रहे लोगों को अपनी व्यवस्था करनी होगी, वरना उनसे क्वाटर खाली करा लिए जाएंगे। सोमवार को बरौली विधायक ठा. दलवीर सिंह ने डीएम सेल्वा कुमारी जे से मुलाकात करके एक हफ्ते की मोहलत दिलाई।
नहीं किया आवास खाली
कासिमपुर पावर हाउस आवासीय कालोनी में करीब 250 ऐसे आवास हैं, जिसमें रिटायरमेंट के बाद भी लोग रह रहे हैं। तमाम ऐसे लोग हैं, जो यहां से जा चुके हैं मगर उन्होंने क्वार्टर को किराए पर उठा रखा है। कई ऐसे हैं जिसपर किराएदारों ने कब्जा कर रखा है। एक महीने पहले भी इन्हें खाली कराने के निर्देश दिए गए थे, इसलिए बरौली विधायक ठा. दलवीर सिंह ने छह महीने की मोहलत दिला दी थी। तब तक क्वार्टर में रह रहे लोगों को अपनी व्यवस्था करनी थी, मगर साल भर बीत गया इन्होंने व्यवस्था नहीं की। इसपर दो दिन पहले पावर हाउस की तरफ से लाइट और पानी के कनेक्शन काट दिए गए। कालोनी में रह रहे 200 से अधिक लोग परेशान हो गए, उन्होंने कुछ और मोहलत मांगी। सोमवार को बरौली विधायक ठा. दलवीर सिंह लोगों के साथ डीएम सेल्वा कुमारी जे के पास पहुंच गए। यहां तय हुआ कि एक हफ्ते के अंदर इन्हें क्वार्टर खाली करने हैं। यदि इस बीच इन्होंने खाली नहीं किया तो फिर जबर्दस्ती क्वार्टर खाली कराए जाएंगे।