डेस्क समाचार दर्पण लाइव
अलीगढ़ : थाना क्वार्सी क्षेत्र के एफएम टावर के पास शनिवार सुबह कंप्रेशर फटने से एक मजदूर की मौत हो गई, जबकि दूसरा मजदूर बुरी तरह से जख्मी हो गया। जिसे गंभीर हालत में जेएन मेडिकल कालेज में भर्ती कराया गया है। हादसे के बाद इलाके में खलबली मच गई। पुलिस एवं प्रशासनिक अधिकारी भी मौके पर आ गए।
ऐसे हुआ हादसा
क्वार्सी थाना क्षेत्र के अलीगढ़ - अनूपशहर रोड पर एफएम टावर चौराहे के पास मौलाना आजाद नगर निवासी 35 वर्षीय मुकीम की टायर- पंचर की दुकान है। मुकीम सुबह दुकान खोलने के बाद कंप्रेशर में हवा भरने लगे। हवा ज़्यादा भर जाने के कारण जोरदार धमाके के साथ कंप्रेशर फट गया। हादसे में मुकीम की मौके पर ही मौत हो गई। जबकि पड़ोसी युवक गंभीर रूप से घायल हो गया। जिसे स्थानीय लोगों ने पुलिस की मदद से जेएन मेडिकल कालेज में भर्ती कराया है। हादसे के बाद स्वजन बेहाल हैं। हादसे की खबर पर एडीएम सिटी राकेश मालपानी, एसपी सिटी कुलदीप सिंह गुनावत, सीओ सिविल लाइन श्वेताभ पांडे, इंस्पेक्टर क्वार्सी विजय सिंह आदि मौके पर पहुंच गए। एसपी सिटी कुलदीप सिंह गुनावत ने बताया कि हादसा कंप्रेशर फट जाने के चलते हुआ है, मामले में जांच की जा रही है।