अलीगढ़ | जमीन पर कब्जा, भाजपा नेता ने जलाली में लगाया घर बिकाऊ का बोर्ड

 

रिपो० सुबेश शर्मा

अलीगढ़ के हरदुआगंज थाना क्षेत्र के कस्बा जलाली में समुदाय विशेष के दबंग द्वारा व्यापारी नेता की जमीन को कब्जाने की शिकायत पर तहसील प्रशासन द्वारा सुनवाई न करने पर परिवार ने घर बिकाऊ का बोर्ड लगाकर पलायन की चेतावनी दी है।

जलाली के मोहल्ला अबुल फजल निवासी  कपड़ा व्यवसायी मनीष अग्रवाल भाजपा व्यापार प्रकोष्ठ के जलाली अध्यक्ष हैं, मनीष अग्रवाल ने बताया कि कस्बा में गाटा संख्या 756 मां सुषमा देवी के नाम है, जिसपर कस्बा के गैर समुदाय के दबंग ने कब्जा कर रखा है, इसकी शिकायत थाना समाधान दिवस से लेकर तहसील तक कई बार करने के बाद भी समाधान नहीं हो सका, जिससे आजिज आए मनीष ने गुरूवार को घर बिकाऊ का बोर्ड लगाकर पलायन का एलान कर दिया। वहीं मामला दो समुदायों का होने से पुलिस भी अलर्ट दिखी, 

वृद्ध ने भी लगाया प्लाट कब्जाने का आरोप

जलाली निवासी मनीष अग्रवाल की जमीन पर कब्जा करने वाले दबंग पर जलाली के ही वृद्ध ने प्लाट पर कब्जे का प्रयास व धमकी का आरोप लगाते हुए थांने में न्याय की गुहार लगाई

जलाली के अल्लानूर ने बताया कि दबंग ने बीते दोनों उसे अपने घर बुलाया और कहा कि बस अड्डे पर 60 वर्गगज के प्लाट को मेरे नाम कर इसके एवज में तेरे पिता ने रुपये लिए थे, जबकि पिता का देहांत हुए 20 वर्ष हो गए, अल्लानूर का आरोप है कि इंकार करने पर उसके बंदूक तानकर प्लाट न लिखने पर जान लेने की धमकी दी,  प्रभारी निरीक्षक राजेश कुमार ने बताया कि शनिवार को थाना समाधान दिवस में तीनों पक्षों को बुलाया गया है, मामले का निराकरण कराया जाएगा।

देखें वीडियो,,,

और नया पुराने
0 पाठक खबर पढ़ रहे

نموذج الاتصال