कानपुर: फोटो खींचने पर यातायात पुलिस​​कर्मियों से भिड़े सपा विधायक, जानिए फिर क्या हुआ

डेस्क समाचार दर्पण लाइव

कानपुर :- रामादेवी एलीवेटेड रोड से गुजर रहे सपा के जुलूस की फोटो खींचने पर विधायक इरफान सोलंकी ने गाड़ी से उतरकर यातायात पुलिसकर्मियों के साथ जमकर अभद्रता की. कहासुनी के बीच विधायक ने यातायात पुलिसकर्मियों केा वर्दी उतरवाने तक की धमकी दे डाली.विधायक और यातायात पुलिसकर्मियों के बीच कहासुनी की घटना का मौके पर मौजूद लोगों ने वीडियो बना लिया और सोशल मीडिया पर वायरल कर दिया. मामले में विधायक ने सफाई दी है कि उन्होंने कोई अभद्रता नहीं की. महज सपाइयों के निकलने पर फोटो खींचने पर बातचीत की थी.

सपा के महाराष्ट्र प्रदेश अध्यक्ष और विधायक अबू आजमी शुक्रवार को कानपुर आए थे. दक्षिण विधानसभा क्षेत्र में कार्यक्रम शिरकत करने के बाद उन्हें जाजमऊ स्थित सीसामऊ विधायक इरफान सोलंकी के घर जाना था. सपा नेता के सम्मान में कई कार्यकर्ता दो पहिया वाहनों से नारेबाजी करते हुए जुलूस की शक्ल में गुजर रहे थे. उनके साथ विधायक इरफान सोलंकी भी थे. इस दौरान रामादेवी एलीवेटेड हाईवे पर तैनात यातायात पुलिस के दो सिपाहियों ने जुलूस में चल रहे बाइक सवारों की फोटो खींच ली.

बाइक सवार सपाइयों के साथ चल रहे विधायक इरफान सोलंकी की फोटो खींच रहे यातायात पुलिसकर्मियों पर नजर पड़ गई. इस पर वह वाहन से उतरकर ट्रैफिक सिपाही सुधीर रावत और अजय कुमार से भिड़ गए. इस दौरान यातायात पुलिसकर्मियों के साथ विधायक की कहासुनी होने लगी और मौके पर मौजूद लोगों ने घटना का वीडियो बना लिया. करीब ढाई मिनट के वीडियो में विधायक सिपाहियों से चिल्लाकर कह रहे हैं कि कैसे फोटो खींची? तुम्हारी हिम्मत कैसे हुई? वर्दी उतरवा दूंगा.


वायरल वीडियो में यातायात पुलिसकर्मी बार-बार मोबाइल दिखाने और चिल्लाकर बात न करने की चेतावनी दे रहे हैं और सिपाही कह रहा है कि उनकी किसी गाड़ी की फोटो नहीं खींची है अपितु बिना हेलमेट गुजर रहे लोगों की तस्वीर खींची है. बहस के दौरान विधायक ने कहा कि वह इस संबंध में पुलिस कमिश्नर से शिकायत करेंगे. विधायक और यातायात पुलिसकर्मियों के बीच कहासुनी का वीडियो कुछ ही देर बाद सोशल मीडिया पर वायरल हो गया.

Previous Post Next Post

نموذج الاتصال