दहेज उत्पीड़न के आरोपित पति को तीन साल की सजा, जानिए पूरा मामला

                                           

डेस्क समाचार दर्पण लाइव।

अलीगढ़ :- एसीजेएम पांच दीपक कुमार मिश्र की अदालत ने मिशन शक्ति अभियान के तहत दहेज उत्पीड़न के एक मामले में आरोपित पति को तीन साल की सजा सुनाई है। साथ ही 10 हजार रुपये का जुर्माना भी लगाया है।

सात दिसंबर 2009 को हुई थी शादी

सहायक अभियोजन अधिकारी जितेंद्र कुमार पांडेय ने बताया कि अलीगढ़ की रहने वाली नगीना बेगम की शादी सात दिसंबर 2009 को बुलंदशहर के थाना खुर्जा के मोहल्ला सराय मुर्तजा खां के रहने वाले अनीश से हुई थी। नगीना का आरोप है कि दहेज को लेकर अनीश व ससुरालीजन प्रताड़ित करने लगे। इस संबंध में महिला ने महिला थाना में मुकदमा दर्ज कराया था। अदालत ने पति पर दोष सिद्ध करते हुए फैसला सुनाया है।

आरोपित की जमानत याचिका निरस्त 

अलीगढ़ । सत्र न्यायालय ने फर्जी रसीद काटकर बिजली विभाग को 81 लाख का चूना लगाने के मामले में आरोपित कैशियर की जमानत याचिका निरस्त की है। अधिवक्ता प्रमोद कुमार कुलश्रेष्ठ ने बताया कि मामला विद्युत वितरण खंड तृतीय लाल डिग्गी से जुड़ा हुआ है। इसमें आरोपित अजय कुमार कैशियर था। अजय ने 15 दिन के अंदर फर्जी रसीद काटकर विभाग को चूना लगाया। मुकदमा दर्ज होने के बाद पुलिस ने आरोपित को गिरफ्तार किया। इस मामले में आरोपित ने जमानत के लिए अर्जी दायर की थी, जो खारिज की गई है।

312 बंदियों ने कराई स्वास्थ्य जांच

अलीगढ़ । जिला कारागार में मंगलवार को आवामी मदद इंडिया फाउंडेशन के सहयोग से मेडिकल कैंप का आयोजन किया गया। इसमें एनजीओ के डायरेक्टर फहीम अख्तर, मैनेजर शोएब समेत 12 लोगों की टीम ने 312 बंदियों की स्वास्थ्य जांच की। इस दौरान 12 बंदियों की ईसीजी हुई। 56 बंदियों की शुगर जांच की गई। बंदियों को दवा वितरित की गई। वरिष्ठ जेल अधीक्षक विपिन कुमार मिश्रा, जेलर पीके सिंह ने टीम का आभार जताया।

लोक अदालत की तैयारियां तेज

अलीगढ़ । 11 सितंबर को आयोजित होने वाली राष्ट्रीय लोक अदालत की तैयारियां तेज कर दी गई हैं। मंगलवार को प्रयागराज हाईकोर्ट के कार्यवाहक मुख्य न्यायमूर्ति ने वीडियो कान्फ्रेंसिंग के माध्यम से लोक अदालत की सफलता पर जोर दिया। इसमें जिला जज डा. बब्बू सारंग, परिवार न्यायालय के प्रधान न्यायाधीश सुरेंद्र सिंह, मोटरयान दुर्घटना प्रतिकर न्यायाधिकरण के पीठासीन अधिकारी संजय सिंह, स्थाई लोक अदालत के अध्यक्ष उपेंद्र कुमार, एडीजे प्रथम शाहिद रजा समेत अन्य न्यायिक अधिकारी मौजूद थे। कार्यवाहक मुख्य न्यायमूर्ति ने कहा कि ज्यादा से ज्यादा मामलों को चिह्नित करें।

साइबर पुलिस ने 40 हजार कराए वापस

अलीगढ़ । साइबर सेल ने एक युवक से ठगी के 40 हजार रुपये वापस कराए हैं। सीओ मोहसिन खान ने बताया कि बेगमबाग निवासी सचिन सैनी पहलवान ने शिकायत देकर बताया था कि 27 अगस्त को किसी अज्ञात व्यक्ति ने दोस्त बनकर मुझे झांसे में लिया और कैशबैक प्राप्त होने के लिए कहकर फोन पे के माध्यम से अकाउंट से 40 हजार रुपये काट लिए। पुलिस ने पूरी रकम वापस करा दी है।

और नया पुराने
0 पाठक खबर पढ़ रहे

نموذج الاتصال