डेस्क समाचार दर्पण लाइव
हरदुआगंज : मेगा कोविड-19 टीकाकरण दिवस पर अलीगढ़ की जिलाधिकारी श्रीमती सेल्वा कुमारी जे ने हरदुआगंज सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पहुंच कर वेक्सीनेशन की व्ययस्थओं का जायज़ा लियाए जहां वेक्सीन लगवाने वाले महिला पुरुषों की लंबी लाइन देख अव्यवस्था पर नाराजगी जताई।
हरदुआगंज सीएचसी के वेक्सीनेशन सेंटर पर रोजाना सैकड़ों महिला पुरुष पहुंचते हैं, एक ही काउंटर होने से उन्हें अव्यवस्थाओं से जूझना पड़ता है। गुरूवार को यहां वैक्सीनेशन बंद रहने के चलते शुक्रवार को कोविड-19 मेगा दिवस पर लंबी लाइन लग गई, इसी बीच सुबह निरीक्षण के लिए जिलाधिकारी यहां पहुंच गई, जहां अव्यवस्था देख सीएमओ को कोविड प्रोटोकॉल के तहत वेक्सिनेशन करने के दिये निर्देश देने पर दो काउंटर शुरू किए गए।
6000 को लगी वैक्सीन
कोविड-19 मेगा दिवस पर सीएचसी के साथ धनीपुर ब्लॉक के गांवों में कैंप लगाकर वैक्सीन लगाई गई, सीएचसी प्रभारी डा. ब्रजमोहन ने बताया कि ब्लॉक में 6000 तो सीएचसी में 550 लोगों को वैक्सीन का पहला व दूसरा टीका लगाया गया।