डेस्क समाचार दर्पण लाइव
अलीगढ़ के अकराबाद इलाके में युवती की हत्या कर शव खेत में फेंके जाने का मामला गर्माता जा रहा है। राजनीति दल भी सक्रिय हो गए हैं। शुक्रवार सुबह मृतका का अंतिम संस्कार होने पर अधिकारी चिंतित हो गए। एसडीएम कोल कुवंर बहादुर सिंह व सीओ बरला सुमन कनौजिया ने गांव जाकर स्वजन व ग्रामीणों को लगातार समझा रहे हैं। इससे पहले गुरुवार रात में डीएम सेल्वा कुमारी जे ने एसएसपी कलानिधि नैथानी के साथ गांव नगला रंजीता पहुंच कर मृतक युवती के स्वजन को न्याय का भरोसा दिलाया। सााथ ही कहा किसी निर्दोष के खिलाफ कार्यवाही नहीं होगी। दोषियों को जेल भेजा जाएगा।
घर से शौच जाने को कहकर निकली थी युवती
18 वर्षीया युवती संतोषी पुत्र धर्मवीरसिंह जाटव के स्वजन ने बताया कि संतोषी बुधवार की दोपहर लगभग तीन बजे के करीब शौच के लिए निकली थी लेकिन देर शाम तक घर नहीं लौटी, जिसके बाद स्वजन उसे ढूंढ़ने निकले। देर रात तक जब वह नहीं मिली तो परेशान हो उठे। सुबह होने पर संतोषी की मां रूमा देवी उसकी तलाश में खेतों की ओर गयी तो गांव के यतेंद्र पाल सिंह के खेत में बेटी का शव देख स्तब्ध रह गयी। उसने मामले की सूचना स्वजन के साथ पुलिस को दी। सूचना पर सीओ बरला सुमन कनौजिया मौके पर पहुंच गई। बाद मे एसपीआरए शुभम पटेल व डाग स्क्वायड की टीम भी मौके पर पहुंच गयी। मामले में पुलिस ने आसपास के लोगो से भी पूछताछ की गयी लेकिन कोई सफलता नहीं मिली। मामले में युवती की मां ने बताया कि उनकी बेटी अक्सर फोन पर किसी से बात करती रहती थी। युवती की मौत पर लोगों में तरह तरह की चर्चांएं हैं। लोग इसे प्रेम प्रपंच से जोडकर देख रहैं हैं लेकिन कोई खुलकर बोलने को तैयार नहीं हैं। हालांकि पुलिस मामले की जांच कर रही है। पुलिस युवती के मोबाइल की काल डिटेल को भी खंगालेंगी कि आखिर वह फोन पर अक्सर किससे बात करती रहती थी।