डेस्क समाचार दर्पण लाइव
पूर्व मुख्यमंत्री कल्याण सिंह के त्रयोदशी कार्यक्रम में शामिल होने पहुंचे सीएम योगी आदित्यनाथ का हेलीकाप्टर बुधवार को गलत हेलीपैड पर उतर गया है। इससे स्थानीय पुलिस-प्रशासनिक अफसरों के हाथ पैर फूल गए। हेलीकाप्टर के जमीन पर आते ही अफसरों को पूरा कार्यक्रम बदलना पड़ा। हालांकि, गनीमत रही कि सब कुछ ठीक रहा। सीएम के जाने के बाद अफसरों ने राहत की सांस ली।
निर्धारित हेलीपेड पर नहीं उतरा सीएम हेलीकाप्टर
पूर्व मुख्यमंत्री कल्याण सिंह के त्रयोदशी कार्यक्रम में शामिल होने के लिए आने वाले वीवीआईपी लोगों के लिए शेखूपुर स्थित महर्षि दयांनद इंटर कालेज में दो हेलीपैड बनाए गए थे। इनमें एक हेलीपैड पर राजस्थान के राज्यपाल कलराज मिश्र के हेलीकाप्टर की लैडिंग प्रस्तावित थी। वहीं, दूसरे हेलीपैड पर सीएम योगी आदित्यनाथ के हेलीकाप्टर की लैडिंग होनी थी। राजस्थान के राज्यपाल करीब 12:30 बजे हेलीकाप्टर से कार्यक्रम स्थल पर पहुंचे। इनका हेलीकाप्टर अपने निर्धारित हेलीपैड पर ही उतरा। राज्यपाल ने यहां पर पूर्व मुख्यमंत्री को श्रद्धांजलि दी और फिर से रवाना हो गए। इसके बाद पुलिस-प्रशासनिक अफसर सीएम योगी के आगमन की तैयारियों में लग गए। दूसरे हेलीपैड को सीएम के हेलीकाप्टर के लिए तैयार किया। एंबुलेंस, फायरब्रिगेड से लेकर फ्लीट तक इसी हेलीपैड पर लगाई। पुलिस प्रशासनिक अफसर भी इसी हेलीपैड के किनारे खड़े होकर सीएम का इंतजार कर रहे थे। दो बजे करीब सीएम का हेलीकोप्टर आसमान में मंडराने लगा। इस पर हेलीपैड पर तैनात सुरक्षा कर्मियों ने स्माग कैंडल जलाकर लैडिंग का सिंग्नल दिया, लेकिन हेलीकाप्टर दूसरे हेलीपैड पर उतर गया। इससे वहां मौजूद पुलिस-प्रशासनिक अफसरों के हाथ पैर फूल गए। अफसर हांफने लगे। तत्काल पूरी कार्यक्रम बदला गया। फ्लीट को दूसरे हेलीपैड की तरफ ले जाया गया। हालांकि, गनीमत रही कि सब कुछ सही रहा। माना जा रहा है कि दोनों हेलीपैड एक दूसरे से सटे हुए थे। सुरक्षा कर्मियों ने स्माक कैंडल दोनों हेलीपैड के बीच में जलाया गया, इसके चलते हेलीकाप्टर की लैडिंग दूसरे हेलीपैड पर हो गई।
कार्यक्रम खत्म होने के बाद ली राहत की सांस
पूर्व मुख्यमंत्री के त्रयोदशी कार्यक्रम में बड़ी संख्या में वीवीआइपी पहुंचे थे। सीएम व राज्यपाल के अलावा दर्जनों केंद्रीय व प्रदेश सरकार के मंत्री थे। कई दिन पहले से सभी लेकर तैयारियां चल रही थीं। सभी वीवीआईपी के साथ अलग-अगल मजिस्ट्रेट व पुलिस फोर्स की ड्यूटी लगाई गई थी। हालांकि कार्यक्रम खत्म होने के बाद अफसरों ने राहत की सांस ली।
भीड़ को देखकर बढ़ी टेंशन
त्रयोदशी कार्यक्रम में बड़ी संख्या में लोग प्रसाद ग्रहण करने पहुंचे। शाम को सड़क पर लोगों का सैलाब था। दोनों तरफ से लोग आ रहे थे। इस पर अफसरों की भी टेंशन बढ़ गई। डीएम सेल्वा कुमारी जे ने एसडीएम समेत अन्य अफसरों से बात की। पुलिस फेार्स को सक्रिय किया गया। शाम को सात बजे करीब जब भीड़ छंटनी शुरू हुई तो फिर राहत की सांस ली।