अलीगढ़ | अक्टूबर में फिर अलीगढ़ आ सकते हैं सीएम योगी

डेस्क समाचार दर्पण लाइव

अलीगढ़ : सीएम योगी आदित्यनाथ अक्टूबर के पहले पखवाड़े में फिर से अलीगढ़ आ सकते हैं। प्रशासनिक स्तर पर इसकी तैयारियां शुरू हो चुकी हैं। वह यहां पर 660 मेगावाट की हरदुआगंज तापीय परियोजना व धनीपुर एयरपोर्ट का लोकार्पण कर सकते हैं। कमिश्नरी सभागार में सीएम का मुख्य कार्यक्रम हो सकता है। हालांकि, प्रशासनिक अफसर अभी कुछ भी कहने से बच रहे हैं, मगर अंदरखाने चर्चाएं गरम हैं और अफसर भी कार्यक्रम तय मानकर तैयारियों में जुटे हैं। पावर हाउस में अधूरे कामों को पूरा कराया जा रहा है। धनीपुर एयरपोर्ट पर भी कामों को फिनिशिंग दी जा रही है। यहां लगभग काम पूरा हो चुका है। थोड़ी-बहुत फिनिशिंग होनी बाकी है, जिसे जल्द पूरा कर लिया जाएगा।

पिछले एक सवा महीने में सीएम योगी आदियत्नाथ पांच बार अलीगढ़ आ चुके हैं। इसमें दो बार वह पूर्व मुख्यमंत्री कल्याण सिंह के निधन के संबंध में यहां आए थे। वहीं, तीन बार राजा महेंद्र प्रताप सिंह राज्य विश्वविद्यालय के शिलान्यास समारोह के चलते जिले में आ चुके हैं। ऐसे में अब अक्टूबर में फिर से सीएम योगी के अलीगढ़ आगमन की चर्चाएं शुरू हो गई हैं। यह सीएम का छठवां दौरा होगा। प्रशासन ने इसकी तैयारियां शुरू कर दी हैं। अफसरों के मुताबिक इस बार सीएम योगी का हेलीपैड कमिश्नरी के सामने खाली पड़े मैदान में बनाया जा सकता है। सीएम यहां मंडलस्तरीय बैठक कर विकास कार्यों की समीक्षा भी करेंगें। इसके साथ ही हरदुआगंज तापीय परियोजना की नवनिर्मित 660 मेगावाट यूनिट की वर्तमान स्थिति की जानकारी ली जा रही है। इस तरह से एयरपोर्ट के लोकार्पण के लिए जरूरी लाइसेंस प्रक्रिया को जल्द ही पूरा किया जाने की कवायद शुरू हो गई है। ऐसे में सीएम दोनों परियोजनाओं का एक साथ लोकार्पण कर सकते हैं। हालांकि, प्रशासनिक अफसर अभी आधिकारिक तौर पर कुछ भी कहने से बच रहे हैं।

Previous Post Next Post

نموذج الاتصال