ब्यूरो ललित चौधरी
खुर्जा में ट्यूशन पढ़ने जा रही दसवीं की छात्रा की रास्ते में चुन्नी से गला घोंटकर शव गड्ढे में फेंक दिया। पुलिस एक नशेड़ी युवक को हिरासत में लेकर पूछताछ कर रही है। स्वजन ने अभी तहरीर नहीं दी है। शव पोस्टमार्टम को भेजा गया है।
थाना खुर्जा देहात क्षेत्र के किर्रा गांव निवासी रमेशचंद्र की 16 वर्षीय पुत्री अंजली कक्षा दस की छात्रा थी। वह खुर्जा में ही एकेपी इंटर कालेज में पढ़ती थी। गुरुवार दोपहर एक बजे वह ट्यूशन जाने की बात कहकर घर से पैदल निकली थी। इसी दौरान रास्ते में किसी ने उसकी चुन्नी से गला घोंटकर हत्या कर दी और शव सड़क किनारे पानी से भरे गड्ढे में फेंक दिया।
इसकी जानकारी राहगीरों ने पुलिस और छात्रा के स्वजन को दी। एसएसपी संतोष कुमार सिह पुलिस के साथ मौके पर पहुंचे। पुलिस छात्रा को जीटी रोड स्थित कैलाश अस्पताल ले गई, जहां चिकित्सकों ने मौत की पुष्टि की। हत्या का कारण अभी स्पष्ट नहीं हो सका । छात्रा के स्वजन ने अभी पुलिस को तहरीर नहीं दी है।
ग्रामीणों की मदद से पुलिस ने संदिग्ध को युवक पकड़ा
पुलिस को लोगों ने बताया कि लाल और काले रंग के कपड़े पहने हुए युवक ने छात्रा की हत्या की है, जो जंगल की तरफ भाग गया। इस पर एसएसपी व सीओ संग्राम सिंह ने पुलिस फोर्स के साथ कई किलोमीटर तक जंगलों में कांबिंग की और धराऊ गांव स्थित उच्च प्राथमिक विद्यालय के पीछे से एक संदिग्ध नशेड़ी युवक को पकड़कर साथ ले आई। पुलिस संदेह के आधार पर उससे पूछताछ में जुटी है।
पिता बोले, किसी से नहीं रंजिश
छात्रा के पिता रमेशचंद्र ने बताया कि उनकी किसी से कोई रंजिश नहीं है। अंजली घर की लाडली थी। उसके छोटे भाई जतिन, तरुण और मां सरोज हैं।
मोबाइल से खुल सकता है राज
पुलिस ने घटनास्थल से मिले छात्रा के मोबाइल को कब्जे में ले लिया है और काल डिटेल खंगाल रही है। काल डिटेल के आधार पर छात्रा की हत्या का राज खुल सकता है।
एसएसपी संतोष कुमार सिंह का कहना है कि छात्रा की हत्या के मामले में गहनता से छानबीन की जा रही है। ग्रामीणों द्वारा बताए गए हुलिया के अनुसार एक युवक को पकड़ा है। पूछताछ में प्रथम दृष्टया वह नशेड़ी निकला है। हत्या का शीघ्र पर्दाफाश किया जाएगा।