बुलंदशहर। शिकारपुर पुलिस ने दो पहिया वाहन चालकों के काटे चालान मची खलबली

 


रिपो० रीशू कुमार

कोतवाल, कस्बा इंचार्ज, के चालान करते वक्त खूब घन-घनायें फोन ।

शिकारपुर : बृहस्पतिवार की देर शाम को नगर के चेनपुरा चौराहे पर कोतवाली प्रभारी निरीक्षक ऋषिपाल शर्मा, एस एस आई सुनील कुमार गौतम, कस्बा इंचार्ज अंकित कुमार चौहान, ने पुलिस फोर्स के साथ दो पहिया वाहन चालकों के काटे जमकर चालान।

दो पहिया वाहन चालकों में मची खलबली दो पहिया वाहन चालक दुसरा रास्ता बदल जाते दिखे दो पहिया वाहन चालक एक दुसरे से पूंछते हुए नजर आए कि भाईसाहब चेनपुरा चौराहे से पुलिस वाले हट गए है या नहीं कुछ दो पहिया वाहन चालकों ने बताया कि हट गए है कुछ वाहन चालकों ने बताया कि अभी चैकिंग कर रहे है आप इस रास्ते से मत जाइए दुसरे रास्ते से चलें जाओं ।

एस आई मनोज कुमार पटेल, सुधीर कुमार, सोनपाल शर्मा, कुलदीप चौधरी, सुनील मावी, अमरीश राणा, कौशलेन्द्र कुमार, मौहम्मद आजाद, पुलिस कर्मी मौजूद रहे ।

और नया पुराने
0 पाठक खबर पढ़ रहे

نموذج الاتصال