अलीगढ़ | हरदुआगंज में लेखपालों की जांच-दर-जांच में उलझ गए पीएम आवास : राजेश यादव

डेस्क समाचार दर्पण लाइव

हरदुआगंज : नगर पंचायत हरदुआगंज में आवास योजना के लिए पात्र पाए गए 58 लाभार्थियों की फाइल डूडा व लेखपालों की जांच दर जांच में उलझकर रह गई, पूर्व चेयरमैन राजेश यादव ने समाधान दिवस में इस लेटलतीफी की शिकायत कर पात्रों को लाभ दिए जाने की मांग की है।

बता दें कि हरदुआगंज नगर पंचायत में बीते वर्ष करोड़पतियों को आवास दिए जाने के मामले सामने आने के बाद जिलाधिकारी ने नए आवेदकों की पात्रता की जांच करने की जिम्मेदारी एसडीएम कोल व नगर पंचायत हरदुआगंज को सौंपी गई, अगस्त माह में नई सूची की जांच नगर पंचायत ईओ सुचेता अरोरा व हल्का लेखपाल के करने पर 58 आवेदक पात्र पाए गए, जिसकी फाइनल सूची पिछले माह ही नगरीय विकास अभिकरण, डूडा कार्यालय को प्रेषित कर दी गई, वहीं डूडा कार्यालय से सितंबर माह के पहले सप्ताह में वह फाइनल सूची पुन: जांच कराने को तहसील भेज दी थी जिसपर एसडीएम कोल ने चार लेखपालों की टीम बनाकर चार दिन में जांच करने के निर्देश दिए थे, पूर्व चेयरमैन के मुताबिक एक पखवाड़ा बीतने के बाद भी तहसील की टीम जांच नहीं कर सकी, उन्होंने समाधान दिवस में शिकायत दर्ज कराकर पात्रों की सूची को डूडा कार्यालय भेजने की मांग की है।

और नया पुराने
0 पाठक खबर पढ़ रहे

نموذج الاتصال