डेस्क समाचार दर्पण लाइव
अलीगढ़ : थाना विजयगढ़ क्षेत्र के गांव बरहद में बीती रात हथियारबंद बदमाश तमंचे के बल पर किसान की भैंस लूट ले गए। किसान सदन कुमार यादव ने बताया कि उसका घर गांव के बाहरी छोर पर है, गुरुवार सुबह 3:00 बजे आधा दर्जन हथियारबंद बदमाश घर मे घुस एक भैंस को खोलकर वाहन में लाद ली किसान की निगाह पड़ने शोर मचाया तो बदमाश फायर झोंकते हुए भागने लगे, फायरिंग व चीखपुकार सुनकर ग्रामीण एकत्रित हो गए, लेकिन बदमाशों द्वारा फायरिंग करने से पीछा करने की हिम्मत नहीं जुटा सके, सूचना के घण्टों बाद तक पुलिस के न पहुंचने से ग्रामीण गुस्से में थे, वहीं किसान ने तहरीर में बताया कि दौलतपुर थाना हाथरस जंक्शन के एक नट जाति के बदमाश को पहचान लिया है का है इंस्पेक्टर दया नारायण त्रिपाठी ने बताया पीड़ित किसान के कहे अनुसार पुलिस बदमाशों की तलाश में जुटी है