अलीगढ़ | जलाली में मीट की गंदगी नाली में बहाने से मना करने पर महिला को पीटा

 

रिपो० सुबेश शर्मा

हरदुआगंज : कस्बा जलाली घर में अवैध ढंग से मीट बेच रहे दबंग से नाली में गंदगी बहाने से मना करने पर महिला को पीटकर घायल कर दिया, मामले में थाने में तहरीर देकर कार्रवाई की मांग की गई है।

घायल अवस्था में थाने पहुंची जलाली के मोहल्ला अमीर निवासी मीना पत्नी शकील ने बताया कि उसके पड़ोस में दबंग का मकान है, जो घर में अवैध ढंग से मीट बेचता हैं, मीट की बची हुई गंदगी को नाली में बहा देते हैं, जिसमें दुर्गंध उठती है, बुधवार को वह घर पर अकेली थी, तभी नाली की सफाई को लेकर पड़ोसी गाली देने लगे, विरोध करने पर बाप-बेटों ने लाठी व धारदार हथियार से हमला कर दिया। मीना के मुंह पर चोट लगी है, पुलिस ने डॉक्टरी परिक्षण कराया है, प्रभारी निरीक्षक राजेश कुमार ने बताया कि मामले की जांच करा रहे हैं सख्त कार्रवाई करेंगे।

और नया पुराने
0 पाठक खबर पढ़ रहे

نموذج الاتصال