अलीगढ़ में विद्यार्थियों को बांटी गई रोग निरोधी होम्योपैथी दवा

डेस्क समाचार दर्पण लाइव

अलीगढ़ : राजकीय होम्योपैथिक मेडिकल कालेज एवं अस्पताल अलीगढ़ ने आजादी का अमृत महोत्सव मनाते हुए विभिन्न शैक्षणिक संस्थानों में रोग निरोधी होम्योपैथिक दवा का वितरण किया। प्राचार्य प्रो. योगेंद्र सिंह माहुर के निर्देशन में स्कूलों में दवा का वितरण किया गया। उन्होंने बताया कि 30 अगस्त से पांच सितंबर तक आयुष सप्ताह मनाया जा रहा है। इसमें लोगों को स्वस्थ रहने के तरीकों के बारे में बताया जा रहा है। शरीर की रोग प्रतिरोधक क्षमता बढ़ाने के लिए लोगों को दवाओं का वितरण किया जा रहा है।

कार्यक्रम के नोडल अधिकारी डा. निमेश कुमार (एचओडी-कम्युनिटी मेडिसिन) ने बताया कि डा. अमरीश कुमार, डा. विष्णु शर्मा, डा. पुष्पराज सिंह राजपूत, डा. मंजू, डा. सचिन पाल सिंह, डा. शैलेंद्र मौर्या, डा. कीर्ति बाजपेयी व डा. नितिन सिंह की टीम ने निजी व सरकारी स्कूलों में जाकर दवा बांटी। बच्चों को यह भी बताया गया कि इस समय वायरल समेत तमाम मौसमी बीमारियां लपेटे में ले रही हैं। कोरोना वायरस संक्रमण का खतरा भी अभी टला नहीं है। इनसे बचने के लिए जरूरी है कि ठंडे पेय पदार्थो के सेवन से बचना चाहिए। अगर किसी बच्चे को बुखार की शिकायत होती है तो तुरंत सरकारी अस्पताल ले जाकर चिकित्सक को दिखाना चाहिए और दवा दिलानी चाहिए। झोलाछापों के पास नहीं जाना चाहिए। कई बार झोलाछापों के इलाज से जान पर खतरा बन आता है। झोलाछाप इलाज के नाम पर मरीज को लूटते भी हैं। दयानंद सरस्वती शिशु मंदिर इंटर कालेज कासिमपुर पावर हाउस, आयशा तरीन माडर्न पब्लिक स्कूल, अनूपशहर रोड़, रानी देवी आदर्श पब्लिक स्कूल, ग्राम छोटा जवां, जनता इंटर कालेज छेरत, पूर्व माध्यमिक विद्यालय छेरत सुड़ियाल जवां, प्राथमिक विद्यालय नगला नगौला, श्री मथुरा प्रसाद हायर सेकेंडरी स्कूल जवां, माडल अपर प्राइमरी स्कूल नगौला जवां, प्राथमिक विद्यालय नगला बंजारा आदि शैक्षणिक संस्थानों में विद्यार्थियों को होम्योपैथी दवा का वितरण किया गया।

और नया पुराने
0 पाठक खबर पढ़ रहे

نموذج الاتصال