रिपो० रिशू कुमार
शिकारपुर : नगर के मेरठ-बदायूं हाईवे के निकट अनुपम मेरिज होम के पास अमर वीर शहीद भगत सिंह की जयंती पर भगत सिंह यूनियन बीएसयू संस्था द्वारा भव्य जयंती समारोह हुआ।
जिसमें आमंत्रित अतिथि के रूप में उपस्थित रहे पूर्व विधायक, ने अमर वीर शहीद सरदार भगत सिंह व उपस्थित जन समुदाय ने नमन कर उनके चित्र पर माल्यार्पण कर उन्हें शत-शत नमन कर अपने संबोधन में पूर्व विधायक चौधरी गजेन्द्र सिंह, अमर वीर सरदार भगत सिंह को भारत को आजादी दिलाने वाला महानायक बताते हुए उनके जीवन परिचय पर प्रकाश डालते हुए।
उनसे आज के युवा पीढ़ी को प्रेरणा लेने तथा त्याग समर्पण राष्ट्रप्रेम की भावना के साथ-साथ देश प्रेम की जज्बे के साथ आगे बढ़ने का आह्वान करते हुए उन्होंने सरदार भगत सिंह के माता-पिता को भी सच्चा देशभक्त तथा अपने पुत्र को राष्ट्र की आजादी हेतु 23 वर्ष की उम्र में खो देने पर भी उन्हें नमन कर सच्चा राष्ट्रभक्त बताया उन्होंने आज के राजनीतिक परिवेश में भी सर्वप्रथम राष्ट्रहित तथा राष्ट्रीय धर्म मजहब से उपर उठकर स्वस्थ लोकतंत्र के साथ राष्ट्रीय सुरक्षा रक्षा करने का आह्वान किया।
इस मौके पर संदीप तेवतिया, पिन्टू चौधरी, विकास चौधरी, संजीव तोमर, रोहित चौधरी, विकास चौधरी, अजय चौधरी, कुशल रावत, सोरव बलमान, मोनू, रिजवान सैफी, डब्बू दरवेशपुर, मुकुल चौधरी, सहित सैकड़ों लोग मौजूद रहे ।