अलीगढ़ | गणेश विसर्जन कर लौट रहे हरदुआगंज के ट्रैक्टर सवार अतरौली में पीटे

डेस्क समाचार दर्पण लाइव

हरदुआगंज : नरौरा गंगाघाट से रविवार शाम को गणेश प्रतिमा विसर्जित कर लौट रहे ट्रैक्टर व टेंपो सवार दो गुटों में जमकर लाठी डंडे चले, जिसमें आधादर्जन लोग घायल हो गए।

हरदुआगंज के गांव इब्राहिमाबाद निवासी भीष्मसिंह परिवार की महिलाओं के साथ गणेश प्रतिमा विसर्जन करने गंगाघाट गए थे, जहां से आठ बजे के करीब वापस लौट रहे थे, भीष्मसिंह के मुताबिक एक अज्ञात युवकों से भरा टेंपो ट्रैक्टर के पीछे व कार आगे चल रही थी, जिरौली धूमसिंह पर आते ही युवकों ने हुड़दंग मचाते हुए ट्रैक्टर सवारों के ऊपर गुटका की पीक मार दी, जहां कहासुनी के बीच टेपों व कार सवारों दर्जनों युवक हमलावर हो गए और डंडे निकालकर महिला-बच्चों को पीटना शुरू कर दिया, मारपीट में सरला देवी 65 वर्ष, भीष्मसिंह, प्रियांसु कुनाल, ममता, नीलम, अजय कुमार घायल हो गए, वहीं मारपीट कर टेंपों व कार सवार अलीगढ़ की ओर भाग लिए, खबर पाकर सक्रिय पुलिस हरदुआगंज पुलिस ने टेंपो को पकड़ लिया, वहीं पीछे से पहुंचे ट्रैक्टर सवारों ने थाने पर जमकर हंगामा किया। प्रभारी निरीक्षक राजेश कुमार ने बताया कि घटना स्थल अतरौली होने से कार्रवाई हेतु वहां भेज दिया गया है।

और नया पुराने
0 पाठक खबर पढ़ रहे

نموذج الاتصال