रिपो● सुबेश शर्मा
हरदुआगंज : कस्बा क्षेत्र के कलाई बंबा पर शनिवार दोपहर को दादों क्षेत्र से शिक्षिकों को लेकर आ रही वैन में अनियंत्रित ट्रैक्टर ने टक्कर मार दी, जिसमें कार सवार बाल-बाल बचे।
जानकारी के मुताबिक शनिवार दो बजे के करीब दादों के नगला बाटुल के एक स्कूल के छह शिक्षकों को वैन अलीगढ़ आ रही थी, कलाई बंबा पर पहुंचते ही सामने से आ रहे ट्रैक्टर ने टक्कर मार दी जिसमें कार क्षतिग्रस्त हो गई, गनीमत रही कि वैन में सवार शिक्षकों को चोट नहीं आई, सूचना पर पहुंची पुलिस ने ट्रैक्टर को कब्जे में ले लिया।
कार ने बाइक को रौंदा, चार घायल
कस्बा जलाली के गांव भोजपुर के निकट कार की चपेट में आकर बाइक सवार चार युवक घायल हो गए, जिन्हें पुलिस ने उपचार के लिए भिजवाया
गांव बहादुरगढ़ी निवासी राजा, बिंटू, सिहौर गांव निवासी लव व विकास एक ही बाइक पर सवार होकर बहादुरगढ़ी जा रहे थे, करीब दो बजे भोजपुर गांव के निकट पहुंचते ही युवकों की बाइक सामने से आ रही कार की चपेट में आ गई, बाइक गिरने से चारों युवक गंभीररूप से घायल हो गए, सूचना पर पहुंची जलाली पुलिस ने चारों को जिला अस्पताल उपचार के लिए भिजवाया है।