अलीगढ़ : हरदुआगंज के जटपुरा से भैंस खोल ले गए चोर

थाना प्रभारी राजेश कुमार ने बताया कि मामले की तहरीर मिली थी जांच करने पर पता चला की भैंस रात में खुलकर घेर से बाहर निकल गयी थी, जो कि पड़ोस के गाँव जरौठी पहुँच गयी थी जरौठी निवासी देवेन्द्र लोधी ने भैंस को खुले घुमते देखा तो अपने यहाँ बाँध लिया जानकारी होने पर भैंस लौटा दी|
 

डेस्क समाचार दर्पण लाइव

हरदुआगंज : थाना क्षेत्र के गाँव जटपुरा से चोर बीती रात भैंस खोल ले गए, आसपास के क्षेत्र में तलाश किया लेकिन भैंस ना मिलने पर पीड़िता ने थाने में अज्ञात चोरों के विरूद्ध तहरीर दी है|

हरदुआगंज के गाँव जटपुरा निवासी कविता ने बताया बुधवार की रात नौ बजे भैंस को घर के सामने बने घेर में बांधा था| गुरूवार की सुबह करीब चार बजे चारा डालने गई कविता ने देखा कि घेर में भैंस नहीं थी, जिसके बाद पीड़िता व स्वजनों ने भैंस को हर तरफ तलाश किया सफलता ना मिलने पर थाने पहुंचकर तहरीर दी है| कविता ने भैंस की कीमत करीब तीस हजार रूपए बताई है|

थाना प्रभारी राजेश कुमार ने बताया कि मामले की तहरीर मिली थी जांच करने पर पता चला की भैंस रात में खुलकर घेर से बाहर निकल गयी थी, जो कि पड़ोस के गाँव जरौठी पहुँच गयी थी जरौठी निवासी देवेन्द्र लोधी ने भैंस को खुले घुमते देखा तो अपने यहाँ बाँध लिया जानकारी होने पर भैंस लौटा दी|

और नया पुराने
0 पाठक खबर पढ़ रहे

نموذج الاتصال