अलीगढ़ | हरदुआगंज के रॉयल होम्स में हुई चोरी का किया पर्दाफाश, पांच शातिर गिरफ्तार

 

डेस्क समाचार दर्पण लाइव

हरदुआगंज : तालानगरी के रॉयल होम्स में बीते माह अधिवक्ता के घर में हुई चोरी का पुलिस ने पर्दाफाश किया, पांच शातिरों को गिरफ्तार कर उनकी निशानदेही पर चोरी किया सामान बरामद करते हुए जेल भेजा है।

थाना प्रभारी निरीक्षक राजेश कुमार ने बताया कि 30 जुलाई को रॉयल होम्स निवासी अधिवक्ता गंभीर सिंह के बंद घर से चोर नगदी,जेवर व कार चोरी कर ले गए थे, चोरी गई कार को गांधीपार्क थाने के पास से बरामद कर पुलिस चोरों की तलाश में जुटी थी, रविवार को हेरिटेज स्कूल के पास से पुलिस ने सुखवीर पुत्र वीरपाल निवासी मागरोल थाना सलेमपुर जिला बुलन्दशहर हाल निवासी नगला माली धनीपुर मण्डी गेट मुनेश उर्फ मुन्ना पुत्र खजान सिंह निवासी ग्राम कुमेरपुर थाना गभाना, हाल निवासी संजय गांधी कालोनी एटा चुंगी विजय शर्मा पुत्र रामकिशोर शर्मा निवासी गांधीनगर कालोनी छर्रा अड्डा थाना गांधीपार्क अलीगढ़, शक्ति सिंह पुत्र करन सिंह निवासी तौछीगढ़ थाना पालीमुकीमपुर अलीगढ़, राजू पुत्र गीतम सिंह निवासी पक्की सराय खिरनीगेट थाना सासनीगेट अलीगढ़ को 315 बोर तमंचा दो कारतूस सहित गिरफ्तार कर उनके पास से  अधिवक्ता के घर से चोरी हुई एक एलईडी, बूफर, लक्ष्मी गणेश, एक प्लेट सफेद कटोरी व 7800 रुपये बरामद किए वहीं पुलिस का दावा है कि 23 व 24 मई को नगला गिरधारी के मुख्त्यार सिंह व महावीर सिंह के घर हुई चोरी इन्हीं पांचों ने की थी, नगला गिरधारी के लोगों ने खुलासे को फर्जी बताते हुए थाने पहुंचकर नाराजगी जाहिर की।

चोरी के खुलासे पर उठे सवाल, डीजीपी से शिकायत

सपेरा-भानपुर के माजरा नगला गिरधारी में 23 व 24 मई की रात लगातार हुई दो घरों से हुई 10 लाख की चोरी के बाद एसएसपी से लेकर डीजीपी कंट्रोल तक पहुंची शिकायत ने जहां इलाका पुलिस की नींद उड़ा दी थी, वहीं पुलिस ने रविवार को बिना माल बरामद किए इन चोरियों के पर्दाफाश का दावा कर सवाल खड़े करा लिए। 

खुलासे की सूचना पीडि़त महावीर सिंह, मुख्त्यार सिंह सहित दर्जनों ग्रामीण थाने पहुंच गए, उससे पहले ही पुलिस चोरों को जेल भेज चुकी थी, बरामद माल न दिखाने व विवेचाधिकारी दारोगा फौरन सिंह के मुलाकात करने से इंकार करने पर लोग आक्रोशित दिखे, पीडि़त महावीर सिंह ने बताया कि चार माह से पुलिस आश्वासन दे रही थी, आज बिना पीडि़त को बुलाए अथवा संतुष्ट किए खुलासे का दावा कर चोरों को चुपचाप जेल भेज दिया, जिस सामान को बरामद कर हमारी चोरियों के खुलासे का दावा कर रही है, पुलिस की कार्यशैली को भ्रामक व अपराधियों संरक्षण देने वाली बताते हुए मामले की शिकायत एसएसपी व डीजीपी कंट्रोल से की गई है।

आरएएफ जवान के घर हुई चोरी को भूल गई पुलिस

रॉयल होम्स में 30 जुलाई की अधिवक्ता गंभीर सिंह के घर चोरी के साथ ही चोर आरएएफ जवान आशीष चौहान के घर से भी करीब दो लाख के नगदी जेवर ले गए थे, मामले की तहरीर देने पर पुलिस ने ना ही मुकदमा लिखा और ना ही उस चोरी का पर्दाफाश कर पाई, इस पर भी गुस्सा व्याप्त रहा।

देखें वीडियो,,,

और नया पुराने
0 पाठक खबर पढ़ रहे

نموذج الاتصال