डेस्क समाचार दर्पण लाइव
कम बोलो, ज्यादा सुनो’ का ध्येय लेकर बेहतर जनसंपर्क के उद्देश्य से एसएसपी कलानिधि नैथानी के निर्देश पर चौपाल लगाने में रविवार को पुलिस ने नया रिकार्ड बनाया। एक दिन में पुलिस ने जिले में 77 चौपाल लगाकर पब्लिक से संवाद स्थापित किया। इस दौरान उनकी समस्याएं सुनी गईं और पुलिस द्वारा किए जा रहे कामकाज के प्रति लोगों का जागरूक किया। इस दौरान पुलिस अधिकारियों ने कई जगह पब्लिक के बीच जमीन पर बैठकर संवाद स्थापित किया। चौपाल अभियान का उद्देश्य लोगों में पुलिस मित्र बनाना और अपराधियों में पुलिस का खौफ पैदा करना है।
एसएसपी ने तीन दिन पहले चौपाल अभियान शुरू करने के निर्देश दिए थे। रविवार को जिले भर में गांव व मोहल्लों में चौपाल लगाकर लोगों की समस्याएं सुनी गईं। सीओ स्तर के अधिकारियों से लेकर थाना व चौकी प्रभारी स्तर तक के अधिकारी चौपाल में शामिल रहे। जहां जैसे संसाधन थे, उन्हीं की मदद से चौपाल लगाई गई। कुछ जगह जमीन पर तो कहीं चारपाई और कुर्सी मेज डालकर चौपाल हुई। जिनमें इलाके के सामान्य महिला-पुरुष व किशोरवय बच्चों तक को बुलाकर उनसे संवाद कायम किया गया।
इस दौरान वूमन पावर लाइन-1090, डायल-112, कानून, यातायात, साइबर अपराध के बारे में जानकारी दी गई। गुंडे, हिस्ट्रीशीटरों, माफिया, अवैध शराब/गांजा/शस्त्रों की तस्करी करने वालों व अन्य अपराध करने वाले व्यक्तियों की जानकारी की गई। साथ में लोगों से उनकी समस्याएं सुनकर संबंधित शाखाओं को भेजना तय किया गया, जो अन्य विभागों की हैं, उन्हें सीओ के स्तर से संबंधित विभागों को भिजवाया जाएगा और निस्तारण कराया जाएगा।
यहां हुईं चौपाल-
सीओ स्तर की चौपाल : सीओ प्रथम ने नादा वाजिदपुर में, सीओ द्वितीय ने सारसौल में, सीओ तृतीय ने जमालपुर में, सीओ गभाना ने पचपेड़ा में, सीओ अतरौली ने अलहदादपुर, कस्बा जलाली में, सीओ बरला ने कस्बा अकराबाद में, सीओ छर्रा ने धनसारी में, सीओ इगलास ने मई में व सीओ खैर ने जहानगढ़ में चौपाल लगाई।
थाना/चौकी प्रभारी स्तर की चौपाल : इंस्पेक्टर कोतवाली ने मकदूम नगर, भुजपुरा, मदारगेट में, देहली गेट ने कैलाश गली चौक, एडीए कालोनी, नगला मसानी में, रोरावर ने नीवरी, शाहपुर कुतुब में, सासनीगेट ने मोहल्ल पठानान, खिरनीगेट, पला में, बन्नादेवी ने सारसौल, बरौला जाफराबाद, भीकमपुर में, गांधीपार्क ने बौनेर, कमालपुर, डोरीनगर में, महुआखेड़ा ने ईशनपुर, रुस्तमपुर, सुखरावली में, सिविल लाइंस ने जमालपुर, अतरौली गेट, दोदपुर में, जवां ने छेरत, बरौली, साथा में, क्वार्सी ने बरहेती, किशनपुर,नगला किला में, गभाना ने जमालपुर सिया, मोहरेना, चूहरपुर में, लोधा ने राइट, बड़ागांव, लोधा में, चंडौस ने ताजपुर, बघियाना में, छर्रा ने बाईकलां, भुड़िया में, दादों ने सिंधौली कलां, कंचनपुर, वाजिदपुर में, अतरौली ने जिरौली, नहल, काजिमाबाद में, हरदुआगंज ने जारौठी, शाहपुर, जलाली में, गोधा ने गोधा, तालिबनगर में, गंगीरी ने बिलौना, शादीपुर में, पालीमुकीमपुर ने बिजौली, खड़ुआ, दीनापुर में, थाना बरला ने चांदगढ़ी, नौसा, बरला में, अकराबाद ने अकराबाद, पनैठी, पिलखना में, विजयगढ़ ने सिकभरा सैनी, कठहैरा में, इगलास ने मई, जवाहर, मोहकमपुर में, मडराक ने सिंहारपुर, मडराक में, गोंडा ने मुरवार, बहमती, सुबकरा में, खैर ने कस्बा खैर, पला चांद, टप्पल ने लालपुर, हजियापुर में व पिसावा इंस्पेक्टर ने महगोरा, सहजपुरा में चौपाल लगाई।
छुट्टी के दिन भी होगी चौपाल
एसएसपी ने निर्देशित किया है कि पब्लिक में पुलिस के प्रति आत्मविश्वास पैदा करने, उनकी सुनने के लिए लगाई जाने वाली ये चौपाल रविवार को या अन्य किसी भी सार्वजनिक अवकाश के दिन हुआ करेंगी। चौपाल में आने वाली समस्याओं का थाना स्तर पर एक रजिस्टर बनेगा। चाहे वह किसी भी विभाग का क्यों न हो। उनका निदान कराया जाएगा ताकि पब्लिक में विश्वास पैदा हो सके।