अलीगढ़ : हरदुआगंज के अग्रसेन इंटर कॉलेज के छात्रों में चले लात घूंसे, एक घायल

 

रिपो० सुबेश शर्मा

हरदुआगंज : कस्बा के अग्रसेन इंटर कॉलेज के छात्रों में बुधवार को जमकर मारपीट हुई, एक छात्रगुट ने साथी छात्र को पीटकर लहूलुहान कर दिया, मामले की शिकायत थाने में की गई है।

हरदुआगंज के मोहल्ला गुडिय़ाई निवासी मोहम्मद जाहिद कक्षा 11 का छात्र है, उसने बताया कि 12 के कुछ छात्र उसकी कक्षा में आकर शोर मचाने लगे, उसने मना कर दिया था, इसी बात पर छात्र गाली व धमकी देते हुए चले गए, छुट्टी होने पर वह बाइक पर घर जा रहा था, रास्ते में मिले आधा दर्जन छात्रों ने उसे बाइक से खींचकर पीटना शुरू कर दिया, सिर में चोट लगने से जाहिद लहूलुहान हो गया, जिसे परिजन थाने लेकर पहुंचे, डॉक्टरी परिक्षण कराकर पुलिस मामले की जांच में जुटी है।

और नया पुराने
2229 पाठक खबर पढ़ रहे

نموذج الاتصال