अलीगढ़ | किशोर के हाथ मेंं आते ही उड़ जाता है मोबाइल का डाटा , जानिए मामला

डेस्क समाचार दर्पण लाइव

अलीगढ़ : किसी व्यक्ति के हाथ में मोबाइल सौंपने पर आपके मोबाइल का सारा डाटा पूरी तरह से साफ हो जाता है। जी हां आप चौंकिए मत ऐसा ही एक वाकया 14 वर्षीय बच्चे के मोबाइल हाथ में लेने पर हो रहा है।

लगातार परेशान हो रहे गौरव 

अस्तित्व गौरव कस्बा निवासी मोहल्ला पालीवाल गली के साथ ऐसा हो रहा है।आम आदमी इसके बारे में सोच नहीं सकता है। अस्तित्व गौरव के पिता गौरव ने बताया 12 मई को उनके घर में अचानक ही मोबाइल के डाटा अपने आप गायब होने लगे। वह अपने मोबाइल को लेकर कंपनी के सर्विस सेंटर पर गए । अपने मोबाइल के डाटा उड़ने के कारणों का पता लगाने पर उन्होंने इस को लेकर लगातार परेशान होते रहे। गौरव ने बताया कि 22 अगस्त को घरवाली व उनके बच्चे के रक्षाबंधन पर अपने पीहर जाने पर उनके मोबाइल का डाटा नहीं उड़ा। उसकी घरवाली तथा उसके पीहर के मोबाइल में से डाटा उड़ गया । उनके द्वारा अपने लड़के के शरीर के संपर्क में आने पर मोबाइल का डाटा उड़ने के कंफर्म होने पर उनको अपने लड़के के शरीर के संपर्क में आने पर मोबाइल के डाटा के उड़ने के बारे में पता लगने पर उनके पैरों की नीचे से जमीन निकल गई।

घर मे मोबाइल रखना दूभर

गौरव ने बताया कि अब उनका अपने घर में मोबाइलों को रखना दूभर हो गया है। अपने लड़के के भविष्य को लेकर उनको चिंता सता रही है। उनके लड़के के शरीर के संपर्क में आने पर मोबाइलों का डाटा उड़ रहा है। तो इसका मुख्य कारण क्या है यह बीमारी आगे चलकर उनके लड़के के भविष्य पर प्रश्न चिन्ह लगाकर कहीं उसका भविष्य खराब करके नहीं रख दे। उनके लड़के के संपर्क में आने पर मोबाइलों का डाटा उड़ने पर उसके भविष्य पर भी प्रभाव पड़ेगा व उसको अपने घर में से निकलना तक दूभर हो जाएगा। उन्होंने बताया कि इलेक्ट्रॉनिक बीपी मशीन पर बीपी को नापने पर वह भी एरर दिखाती है तथा बीपी को नहीं बताती है। उसके शरीर के संपर्क में आने पर जहां आम आदमी के मोबाइल का डाटा उड़ जाने के कारण नागरिक उसको अपने पास बैठाने तक से कतराएंगे तथा उसको अपने घर में ही कैद होने पर मजबूर होना पड़ेगा ।

डाक्‍टर भी नहीं दे सके संतोषजनक जवाब

अस्तित्व गौरव का कहना है कि उसके अपने शरीर में किसी भी प्रकार का कोई बदलाव महसूस नहीं होता है व अचानक ही मोबाइल के उसके संपर्क में आने पर उसका डाटा गायब हो जाता है। अस्तित्व गौरव के पिता गौरव अग्रवाल ने बताया कि मैंने अपने पुत्र को कई न्यूरो सर्जन डॉक्टरों को भी दिखाया है लेकिन इसका कोई डॉक्टर संतोषजनक जवाब नहीं देते हैं।

और नया पुराने
0 पाठक खबर पढ़ रहे

نموذج الاتصال