अलीगढ़ | हरदुआगंज के गाँव समस्तपुर में शराबी ने की महिला से अश्लील हरकत, विरोध करने पर पीटा

 

रिपो० सुबेश शर्मा

हरदुआगंज : कस्बा थाना क्षेत्र के गांव में मूली की फसल रखा रही महिला से शराबी ने अश्लील हरकत कर डाली, जिसका विरोध करने पर पति पत्नी को जमकर पीटा

गांव समस्तपुर निवासी महिला ने बताया कि घर पास खेत में मूली की खेती कर रखी है, बुधवार शाम छह बजे के करीब गांव का ही दबंग खेत के पास आकर शराब पीने लगा जो नशे की हालत में महिला से अश्लील हरकत करने लगा, धक्कामुक्की होने पर गाली देता हुआ चला गया, महिला ने बताया कि हम पती पत्नी उसके घर शिकायत लेकर गए, जहां दबंग ने परिवार के ही आधा दर्जन युवकों को बुलाकर पति पत्नी को जमकर पीटा, जिससे दोनों घायल हो गए, मामले में थाने तहरीर देकर मुकदमा दर्ज करने की मांग की गई है।                                         


और नया पुराने
0 पाठक खबर पढ़ रहे

نموذج الاتصال