अलीगढ़ | अफसरों ने समस्‍या का नहीं किया समाधान तो टंंकी पर चढ़ गया युवक, जानिए फिर क्या हुआ


डेस्क समाचार दर्पण लाइव

 जनपद अलीगढ़ में एक युवक कलक्‍ट्रेट स्‍थित पेयजल टंकी पर चढ़ गया। अधिकारियों को इसकी जानकारी मिली तो वे परेशान हो गए। पुलिस व प्रशासनिक अधिकाारियों ने समझाने का प्रयास किया, लेकिन युवक नहीं माना। बाद में बारिश होने पर युवक को पुलिस ने समझा कर उतार लिया।

 

बताते हैं कि अतरौली के वैश्यपाड़ा निवासी मुकीम को 12 जून को बाइक सवार दो युवक अपहरण कर ले गए थे । आरोप है कि उसके साथ मारपीट की गई थी। पुलिस इस मामले में तीन महीने से उसे इधर से उधर घुमा रही है । आज तक कोई कार्रवाई नहीं की गई है। इससे परेशान होकर वह आज कलक्ट्रेट में पहुंचा था और आत्महत्या करने के उद्देश्य से पानी की टंकी पर चढ़ गया था। समाधान न होने पर मंगलवार को कलक्ट्रेट स्थित पानी की टंकी पर युवक चढ़ा गया। पुलिस प्रशासनिक अधिकारी युवक को टंकी से उतारने के प्रयास में जुटे रहे । दमकल की टीम भी युवक को समझाने और उसे टंकी से उतारने के प्रयास में जुटी रही। तेज बारिश शुरू होने पर युवक को पुलिसकर्मी समझाने में पुलिस कामयाब हो गई। इसके बाद युवक को टंकी के नीचे उतार लिया गया।

फिलवक्त युवक को सिविल लाइन थाने में लाया गया जहां से अतरौली पुलिस को बुलाया गया है।

और नया पुराने
0 पाठक खबर पढ़ रहे

نموذج الاتصال