डेस्क समाचार दर्पण लाइव
हरदुआगंज : साधुआश्रम के श्री सर्वदानंद संस्कृत महाविद्यालय में जलसा कराकर धन उगाही के मामले में विवेचना कर रहे दारोगा की लापरवाही एवं कोर्ट के नोटिस के बाद भी हाजिर होने पर अवहेलना पर नोटिस जारी किया गया है।
श्री सर्वदानंद संस्कृत महाविद्यालय के स्थापना दिवस पर नवंबर 2019 में शिक्षकों द्वारा बाहरी लोगों की मदद में जलसा कराया गया था, यहां तीन दिवसीय आयोजन के मेला व अन्य ईवेंट में महाविद्यालय के नाम पर लाखों रुपये की अवैध उगाही की गई, इस मामले में प्रबंध समिति द्वारा प्राचार्य जीवन सिंह यादव,टीकम सिंह बिन्नामी सिंह, अमित गर्ग आदि के विरुद्ध मुकदमा दर्ज किया गया था, इस मामले की विवेचना हरदुआगंज थाने में तैनात दरोगा निर्मल सिंह कर रहे हैं, अधिवक्ता महानप्रताप सिंह ने बताया कि पुलिस जलसा में उगाही सम्बन्धी दस्तावेज बरामद कर चुकी है, मगर एक भी अपराधी को गिरफ्तार नहीं कर सकी , चार नामजद आरोपित हाईकोर्ट से जमानत पा चुके है, उसके बाद भी पुलिस चार्जशीट दाखिल नहीं कि गई है, लापरवाही पर कोर्ट ने छह सितंबर को केस डायरी सहित विवेचनाधिकारी को तलब किया था, दो बार नोटिस के बाद भी दरोगा के कोर्ट में हाजिर न होने पर इसे कोर्ट ने अवहेलना मानते हुए नोटिस जारी कर 15 सितंबर को जवाब दाखिल करने के आदेश दिए हैं।