आरोप है कि पब्लिक एप पर चल रही खबर को पत्रकार ने ग्रुप पर शेयर किया था जिसको लेकर आपे से बाहर हुए प्रधानपति ने चौराहे पर पत्रकार को रोक कर गाली गलौज देने लगा
रिपो० सुबेश शर्मा
हरदुआगंज : थाना क्षेत्र के गाँव बरौठा के वर्तमान प्रधानपति के साथ हुई मारपीट की खबर शेयर करने पर बौखलाए दबंग प्रधानपति ने पत्रकार से गाली गलौज करते हुए जान से मारने की धमकी दे डाली।
दरसल गाँव बरौठा के ही एक युवक के मामले में बातचीत करने पहुँचे दबंग प्रधानपति के साथ कुछ युवकों ने मारपीट कर दी, जिसके बाद पुलिस कप्तान से शिकायत करने पहुंची प्रधान शांति देवी की खबर प्रकाशित की गई तो दबंग प्रधानपति पत्रकार को चौराहे पर रोक गाली गलौज करते हुए जान से मारने की धमकी देने लगा।
आरोप है कि पब्लिक एप पर चल रही खबर को पत्रकार ने ग्रुप पर शेयर किया था जिसको लेकर आपे से बाहर हुए प्रधानपति ने चौराहे पर पत्रकार को रोक कर गाली गलौज देने लगा। पत्रकार ने मामले में तहरीर देकर कार्यवाही की माँग की है।
प्रभारी निरीक्षक राजेश कुमार का कहना है मामले की जांच की जा रही है। दोषी पाए जाने पर कार्यवाही की जायेगी।