अलीगढ़ | 24 दिन में सकुशल निपटा पांचवां वीवीआईपी दौरा...सीएम ने ठोकी पीठ

उपमुख्यमंत्री डॉ. दिनेश शर्मा को व्यवस्थाओं से अवगत कराते एसएसपी कलानिधि नैथानी।

डेस्क समाचार दर्पण लाइव

जिले में पिछले 24 दिन में मंगलवार को सबसे बड़ा वीवीआईपी दौरा सकुशल निपट गया। पिछले 24 दिन में यह पांचवां वीवीआईपी दौरा था। इस दौरान लगातार ड्यूटी कर रही जिला पुलिस टीम की व्यावसायिक दक्षता व टीम भावना निखरी है। मंगलवार को पीएम के जाने के बाद सीएम ने पुलिस व प्रशासनिक अधिकारियों की जब पीठ ठोकी तो अधिकारियों के चेहरे खिल गए।

पूर्व मुख्यमंत्री कल्याण सिंह के निधन के बाद 22 अगस्त को मुख्यमंत्री उनके उनके पार्थिव शरीर के साथ अलीगढ़ आए और 23 अगस्त को अंतिम संस्कार तक रुके। उन्हें श्रद्धांजलि देने के गृह मंत्री अमित शाह, रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह, उप मुख्यमंत्री दिनेश शर्मा, केशव प्रसाद मौर्या, राज्यपाल आदि वीवीआईपी आए। इसके बाद एक सितंबर को भी मुख्यमंत्री और दोनों उप मुख्यमंत्री आए। उसी दिन यह तय हो गया था कि 14 सितंबर को पीएम अलीगढ़ आएंगे। इसके बाद 8 सितंबर को मुख्यमंत्री व डिप्टी सीएम इस रैली की तैयारियों को लेकर आए। फिर 13 को भी दोनों आए। 13 को सीएम जरूर वापस चले गए, मगर डिप्टी सीएम यहीं रुके रहे। 14 को रैली का आयोजन पीएम, सीएम, डिप्टी सीएम व राज्यपाल की मौजूदगी में हुआ। इस तरह पूरे 24 दिन वीवीआईपी के आगमन के चलते पुलिस प्रशासन के वरिष्ठ अफसर व कर्मचारी युद्घस्तर पर जुटे रहे। कमिश्नर गौरव दयाल, डीआईजी दीपक कुमार, डीएम सेल्वा कुमारी जे, वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक कलानिधि नैथानी सहित उनकी टीम के सभी अधिकारियों व कर्मचारियों ने बेहतर आयोजन, सकुशल वीवीआईपी दौरा निपटने में दिनरात एक कर दिया। मंगलवार को कार्यक्रम के बाद वापसी के समय मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने व्यवस्थाओं की सराहना कर सभी को खुश होने का मौका दे दिया।

व्यवस्थाओं में जुटे रहे ये अफसर भी

अलीगढ़। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के कार्यक्रम में जिले के अधिकारी एवं कर्मचारियों के साथ सुरक्षा नोडल एडीजी पीएसी अजय आनंद, एडीजी जोन राजीव कृृष्ण, एडीजी एसपीजी, आईजी एसपीजी, आईजी सुरक्षा यूपी निकेचिता झा, एसपी टीएनएस वैभव कृष्ण के अलावा एक दर्जन आईपीएस व पड़ोसी जिलों के एडीएम व एसडीएम व पुलिस फोर्स ने भी महत्वपूर्ण भूमिका निभाई। इनके अलावा नगर निकायों के स्टाफ ने भी कार्यक्रम में योगदान दिया।

वायरलेस पर एसएसपी ने दी टीम को बधाई

एसएसपी कलानिधि नैथानी ने पीएम की रैली सफल होने के बाद वायरलेस पर पूरी पुलिस टीम, जिले के अधिकारियों, बाहर से आए फोर्स को बधाई दी और कहा कि टीम भावना से काम करने से ये संभव हुआ है। हमें उम्मीद है कि आगे भी यह प्रयास सफल होंगे।

और नया पुराने
0 पाठक खबर पढ़ रहे

نموذج الاتصال