अलीगढ़ | हरदुआगंज में डायल-100 का दारोगा बन 25000 की ठगी

 

डेस्क समाचार दर्पण लाइव

हरदुआगंज : साइबर ठग तरह तरह से झांसे में लेकर लोगों के बैंक खाते साफ कर रहे हैं, हरदुआगंज क्षेत्र के गांव सिल्ला विसावनपुर दारोगा बनकर कॉल करने वाले साइबर ठग के झांसे में आकर पच्चीस हजार की रकम गंवा बैठा मामले में थाने तहरीर देकर शिकायत की गई है।

सिल्ला विसावनपुर के माजरा गांव ऊंटगिर निवासी नानकचंद ने बताया कि शनिवार शाम को ही गांव के वीरसिंह उसके पास आए और कहने लगे कि डायल-100 पर तैनात एक दारोगा हैं जो 25000 रूपये फोन-पे एप के जरिए खाते में डालना चाह रहे हैं जो बाद में आकर ले जाएंगे, वीरसिंह की बात का विस्वास करके नानकचंद ने दारोगा बने अज्ञात व्यक्ति से फोन पर बात की और कहा कि में पहले दो रूपये भेज रहा हूं, उन्हें वापस कर देना जिससे यूपीआई कंफर्म करने के लिए दो रूपये भेजे और वापस करने को कहा फिर उसने 25000 रूपये का मैसेज भेजा और कहा कि फोन-पे के नीचे ऑप्सन में 25000 रूपये रिसीव के लिए लिखो और उसने बातों के झांसे में लेकर मुझसे सिक्योरिटी पिन नंबर डलवाकर 25000 रूपये खाते से काट लिए नानकचंद ने स्थानीय पुलिस व साइबर थाने में शिकायत कर दर्ज कराई है।


और नया पुराने
0 पाठक खबर पढ़ रहे

نموذج الاتصال