अलीगढ़ | हरदुआगंज में पीएम आवास योजना की पुन: जांच कराने की मांग

रिपो० सुबेश शर्मा

हरदआगंज : नगर पंचायत में आवास योजना में धांधली की शिकायत के बाद तहसील प्रशासन की टीम द्वारा जांच में अपात्र बताए गए लाभार्थियों ने डीएम से दोबारा जांच की मांग की है।

बता दें कि नगर पंचायत हरदुआगंज में बीते साल अपात्रों को आवास योजना का लाभ दिए जाने की शिकायत पर तत्कालीन जिलाधिकारी ने तहसील कोल प्रशासन से जांच कराई थी, जिसमें पहली किस्त पा चुके 83 लाभार्थी अपात्र बताए गए, जिन्हें जिला नगरीय अभिकरण डूडा ने किस्त की रिकवरी के लिए नोटिस थमा दिए गए। वहीं अपात्र दर्शाये गए अधिकतर लाभर्थियों का दावा है कि पीएम आवास योजना की नियम शर्तों के मुताबिक वह पात्र है, जबकि कई करोड़पतियों को पात्र बताया कस्बा निवासी आम आदमी पार्टी विधि प्रकोष्ठ के जिलाध्यक्ष एड. आशीष यादव के साथ पहुंचे जिलाधिकारी सेल्वा कुमार जे. की जनसुनवाई में पहुंचे लाभर्थियों ने प्रार्थना पत्र देकर दोबारा जांच की मांग की, इस मौके पर मुकेश कुमार, गजेंद्र सिंह, अनिल कुमार, योगेंद्र कुमार, विष्णु कुमार, सोनू यादव, वीरेंद्र, मोहरश्री, रामगोपाल, ममता, राजीव कुमार आदि लोग मौजूद थे।

और नया पुराने
0 पाठक खबर पढ़ रहे

نموذج الاتصال