अलीगढ़ | हरदुआगंज के सिल्ला विसावनपुर के अनाथ युवक की जमीन को दबा रहे दबंग, लेखपाल मौन

रिपो० सुबेश शर्मा

हरदुआगंज : तहसील कोल के गांव सिल्ला विसावनपुर में अनाथ युवक की जमीन को समुदाय विशेष के दबंगों ने कब्जा कर लिया, युवक द्वारा थाना दिवस से लेकर तहसील तक शिकायत करने के बाद भी लेखपाल बेफिक्र हैं।

सिल्ला विसावनपुर निवासी अनुसूचित जाति के जीतू 28 वर्ष ने बताया की उसके जन्म के समय माता-पिता का देहांत हो गया था, उसने भीख मांगकर बचपन गुजारा, अब एक हलवाई की दुकान पर काम करके जीवन बसर कर रहा है, जीतू के मुताबिक गांव में गाटा संख्या 54 की 0.1330 है0 जमीन है जो अब आबादी मध्य है, बीते एक दशक से बाहर नौकरी करने के दौरान गांव के मुस्लिम समुदाय के लोगों ने बाउंड्री लगाकर जमीन पर अवैध कब्जा कर लिया, कब्जेदार दबंग प्रवृत्ति के हैं, जानकारी मिलने पर गांव पहुंचकर जमीन खाली करने को कहा आरोपितयों ने धमकी देकर भगा दिया है, आरोप है कि मामले की शिकायत थाना समाधान दिवस व तहसील में करने के बाद भी हल्का लेखपाल जांच के लिए नहीं पहंचे हैं। लेखपाल महेंद्र शर्मा का कहना है कि विपक्षी पांच छह भाई है मामले से अधिकारियों को अवगत करा दिया है, थाना प्रभारी निरीक्षक राजेश कुमार ने का कहना है कि पीडि़त को पुन: समाधान दिवस में बुलाया गया है, समस्या का निष्तारण करायेंगे।

और नया पुराने
0 पाठक खबर पढ़ रहे

نموذج الاتصال