रिपो० सुबेश शर्मा
हरदुआगंज : कस्बा के बुढासी रोड पर स्थित मयंक भट्टा के निकट स्थित मछली पालन के लिए बनाए गए तालाब में मगरमच्छ देख सनसनी मची रही, सूचना पर पहुंची वनविभाग की टीम ने घंटों मसक्कत के बाद मगरमच्छ को पकड़ा।
गांव नयाबांस नरेंद्रगढ़ी निवासी मनोज चौहान मयंक भट्टा के निकट तालाब बनाकर मछली पालन करते हैं, शनिवार शाम को तालाब पर तैनात युवक ने मगरमच्छ देखा, जिसकी सूचना वन विभाग को देने पर टीम पहुंच गई, शाम 7:00 बजे तक तालाब में जाल डालकर बैठी वन विभाग की टीम मगरमच्छ को पकड़कर साथ ले गई।