अलीगढ़ | अग्रसेन इंटर कॉलेज का मैदान बना मेजर ध्यानचंद क्रीड़ा केंद्र

रिपो० सुबेश शर्मा

हरदुआगंज : कस्बा के अग्रसेन इंटर कॉलेज का मैदान अब मेजर ध्यानचंद क्रीड़ा केंद्र के नाम से जाना जाएगा, करीब बीस बीघा जमीन में फैला ले मैदान को खेल व खिलाडिय़ों को समर्पित स्वायत्त संस्था क्रीड़ा भारती ने जनपद के प्रमुख क्रीड़ा स्थल की मान्यता मिलने पर गुरूवार को मुख्य अतिथि महाराष्ट्र के विदर्भ प्रांत के पूर्व प्रांत प्रचारक और भारती संस्था के राष्ट्रीय संगठन मंत्री प्रसाद महानकर ने क्रीड़ा स्थल का उद्वघाटन किया,

प्रसाद महानकर ने आयोजन को एक एतिहासिक अवसर बताते हुए कहा कि युवाओं में खेल के प्रति उत्साह,आनंद होना चाहिए जो कालांतर में श्रेष्ठ खिलाड़ी मेडल विनर बनें। यदि देश के सभी नागरिकों में खिलाड़ी जैसी सोच आ जाए तो देश की अनेकानेक समस्या स्वत:  ही दूर हो जाएगी क्योंकि खिलाड़ी ना तो भाषा देखता है और ना बोली और ना जात पात और ना ही प्रदेशवाद को मानता है उनमें बस देश के लिए कुछ कर गुजरने का जज्बा होता है। कॉलेज के खेल व एनसीसी प्रभारी अनिल अग्रवाल ने के निर्देशन में स्काउट गाइड ने एनसीसी बैंड के साथ ससम्मान गार्ड ऑफ ऑनर देकर अतिथियों का स्वागत किया। कॉलेज प्रबंध समिति व रसिक टावर के एमडी बांके बिहारी बंसल, प्रेम प्रकाश मित्तल, बंटू सिंह, प्रधानाचार्य डॉ. शंभु दयाल रावत ने क्रीड़ा भारती के क्षेत्रीय संयोजक राजेश कुलश्रेष्ठ, महानगर अध्यक्ष डॉक्टर हरेंद्र गौड़, सचिव डॉ अतुल अरोरा व जिला अध्यक्ष श्याम कुंतेल का भागवद गीता भेंट कर अभिनंदन किया। खिलाडिय़ों ने हॉकी, बॉलीवाल, खो-खो व कबड्डी में दमखम दिखाया, इस मौके पर शिक्षक जितेंद्र कुमार, विपिन कुमार, केंद्र पाल सिंह, शशिवाला, चंद्रकांता, कौशल, कुलदीप शर्मा, श्रीपाल सिंह, प्रवीन शर्मा, संध्या, दिव्या बंसल, गिरीश शर्मा, नरेश पाठक, रामवीर सिंह राहुल कुमार का सहयोग रहा।

और नया पुराने
0 पाठक खबर पढ़ रहे

نموذج الاتصال