डेस्क समाचार दर्पण लाइव
मलखान सिंह जिला चिकित्सालय में जिलाधिकारी सेल्वा कुमारी जे. ने रक्तदान किया। मलखान सिंह जिला चिकित्सालय से लेकर मुख्य चिकित्सा अधिकारी कार्यालय तक में इसकी तारीफ हो रही है। अधिकारियों का कहना है कि इससे रक्तदान अभियान को नया बल मिलेगा।
जिलाधिकारी सेल्वा कुमारी जे. रविवार शाम को अचानक मलखान सिंह जिला चिकित्सालय स्थित ब्लड बैंक में पहुंच गईं। उन्होंने स्वास्थ्यकर्मियों से रक्तदान की इच्छा व्यक्त की। किसी को पहले से अंदाजा नहीं था कि जिलाधिकारी रक्तदान करेंगी। रक्तदान के दौरान जिलाधिकारी ने ब्लड बैंक में उपलब्ध सुविधाओं के साथ यह भी जानकारी ली कि इसे और बेहतर बनाने के लिए किन-किन चीजों की जरूरत है। रक्तदान करने वाले लोगों एवं संस्थाओं की भी जानकारी ली। अधिकारियों ने बताया कि जंबो पैक तैयार करने के लिए मशीन की जरूरत है। डेंगू एवं अन्य वायरल बीमारियों में प्लेटलेट्स की मांग बढ़ जाती है। सीएमएस डॉ. रामकिशन ने बताया कि जिलाधिकारी ने रक्तदान कर अनुपम उदाहरण पेश किया है। यह हम सभी के लिए प्रेरणादायक एवं अनुकरणीय है। रक्तदान के दौरान सीएमओ डॉ. आनंद उपाध्याय भी मौजूद थे।