डेस्क समाचार दर्पण लाइव
अलीगढ़ : जनपद बुलंदशहर के खुर्जा नगर से 6 दिन पूर्व चोरी हुआ चावल भरा ट्रक अलीगढ़ के हरदुआगंज में खपा दिया, जांच में जुटी एसओजी की टीम रविवार रात चावल माफिया को साथ ले गई।
खुर्जा नगर के मोहल्ला लक्ष्मण गंज निवासी गल्ला कारोबारी सोहन लाल के ट्रक को हरदुआगंज के बड़ा गांव निवासी जसवंत और अमर सिंह चलाते थे। जो 8 सितंबर को 430 बोरी लादकर दिल्ली के लिए निकले थे, जो ट्रक सहित लापता हो गए थे। इस मामले में चालक जसवंत और क्लीनर अमर सिंह के विरुद्ध मुकदमा दर्ज कराया गया था। जांच में जुटी पुलिस द्वारा दोनों को गिरफ्तार कर पूछताछ में चावल हरदुआगंज में खपने की जानकारी हुई, तो रविवार को बुलंदशहर की एसओजी टीम हरदुआगंज पहुंची जहाँ से चावल माफिया सहित चार लोगों को बुलंदशहर ले गई।