डेस्क समाचार दर्पण लाइव
गोंडा (अलीगढ़)। इलाके में चार साल की अनुसूचित जाति की बच्ची संग क्या-क्या हुआ, यह अभी जांच के बाद ही तय होगा। मगर इस पूरे प्रकरण में गांव का अनुसूचित जाति का ही युवक पुलिस के रडार पर आ गया है। उसके साथ आखिरी बार बच्ची को देखा गया था। उसके बाद से वह गांव से गायब है और उसका मोबाइल भी स्विच ऑफ है। हां, उसकी लोकेशन जरूर हरियाणा में मिली है। जिसके लिए टीम ने वहां डेरा डाल दिया है। इधर, अभी पुलिस को स्लाइड रिपोर्ट नहीं मिली है। मगर अब तक के साक्ष्य व एकत्रित हो रहे साक्ष्यों के आधार पर पुलिस ने प्रकरण में हत्या, पॉक्सो एक्ट व साक्ष्य मिटाने की धारा जरूर बढ़ा ली है। बाकी दुष्कर्म के मामले में स्लाइड रिपोर्ट के आधार पर फैसला होगा। पुलिस इस घटना के खुलासे के बहुत करीब पहुंच चुकी है।
वाकया रविवार शाम का है, जब यह बच्ची गायब हुई थी और अगले दिन उसका शव घर से करीब 400 मीटर दूरी पर एक खेत में भरे पानी में डूबा हुआ मिला था। इस दौरान शव उठाने पर पुलिस पर ग्रामीणों ने पथराव भी किया था। मामले में पोस्टमार्टम में यह तो साफ हो गया कि बच्ची की मौत पानी में डूबने में हुई है। उसके अंदरूनी पार्ट पर खून का थक्का और हल्की चोट होने के कारण दुष्कर्म के अंदेशे को ध्यान में रखते हुए पुष्टि के लिए स्लाइड जांच के लिए भेजी गई।इधर, पोस्टमार्टम में दुष्कर्म अंदेशे और एक युवक के रडार पर आने के बाद पुलिस ने बच्ची की गुमशुदगी के मुकदमे को अपहरण में तरमीम करने के बाद हत्या के अलावा पॉक्सो व साक्ष्य मिटाने की धारा भी बढ़ा दी है। एसपी देहात शुभम पटेल खुद गांव में चार टीमों के साथ कैंप किए हुए हैं। वे थाने से लेकर गांव में लगातार टीमों को मॉनीटर कर रहे हैं। एसपी देहात के अनुसार अब तक की जांच में पाया गया है कि गांव का एक अनुसूचित जाति का युवक रविवार देर शाम से गायब है। आखिरी बार बच्ची को उसी के साथ देखा गया था। उसने बच्ची को कुछ खाने की वस्तु भी दिलाई है। फिर बच्ची भी गायब हो गई है और युवक भी गायब है। ऐसे में अंदेशा है कि उसने बच्ची को गलत नीयत से मारा हो और साक्ष्य मिटाने के लिए शव पानी में डुबो दिया हो। युवक के विषय में पता किया गया कि उसकी पत्नी अपने बच्चों को लेकर एक पखवाड़े से मायके में रह रही है। रविवार रात के बाद से वह अपनी ससुराल भी नहीं पहुंचा और उसका फोन भी बंद है। जब उसकी लोकेशन पर काम किया गया तो उसकी आखिरी लोकेशन हरियाणा में मिली। इस पर एक टीम वहां भेजी गई है। एसपी देहात के अनुसार अभी तीन टीमें गांव में डेरा डाले हुए हैं। एक टीम हरियाणा में है। साक्ष्य संकलन के आधार पर कार्रवाई की जाएगी। संदिग्ध के सामने आने पर काफी कुछ क्लू उजागर हो सकते हैं।
- गोंडा प्रकरण में एक युवक अब तक की जांच में पुलिस के संदेह में आया है। उसके गायब होने के बाद संदेह और बढ़ गया है। इसके साथ ही पोस्टमार्टम रिपोर्ट के आधार पर मुकदमे में हत्या, साक्ष्य छिपाने व पॉक्सो एक्ट की धारा बढ़ा दी गई है। स्लाइड रिपोर्ट के बुधवार तक मिलने की उम्मीद है। संदिग्ध आरोपी की तलाश में एक टीम हरियाणा गई है। उसके सामने आने पर काफी कुछ साफ होगा। घटना बहुत जल्द ही खुल जाएगी।
-कलानिधि नैथानी, एसएसपी
पानी में मिटे साक्ष्यों पर ली जाएगी एक्सपर्ट राय
इस घटना में बच्ची की मौत के बाद उसका शव पानी में डूबा मिला है। इसलिए साक्ष्य मिटने का काफी अंदेशा है। यह बात अमर उजाला ने मंगलवार के अंक में प्रमुखता से उठाई थी। इसे लेकर खुद एसएसपी ने स्वीकारा है कि रात भर शव पानी में पड़ा रहा है। इसलिए इस संभावना से इंकार नहीं किया जा सकता कि साक्ष्य पानी में मिट गए हों। इसलिए पोस्टमार्टम रिपोर्ट व स्लाइड की मिलने वाली रिपोर्ट पर फॉरेंसिक एक्सपर्ट व वैज्ञानिक सहायकों की राय ली जाएगी। इसके लिए दोनों रिपोर्ट मिलने पर उन्हें विधि विज्ञान प्रयोगशाला भी भेजा जाएगा। वो मुकदमे में मजबूत साक्ष्य के रूप में काम आएंगी।